जालंधर : बाबा साहिब यूथ सोसाईटी की और से वर्षिक भंडारे का आयोजन बाबा बुड्ढा चौंक नजदीक 120 फ़ीट रोड पर किया गया जिसमे मुख्य अतिथि पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी ने लंगर का शुभारम्भ किया। इस मोके पर हैनरी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की जो भी नौजवान धर्म के राह पर चलेगा वो इधर उधर नहीं भटकेगा। उन्होंने कहा की जीवन शैली को लेकर कई लोगों के अपने-अपने विचार हैं लेकिन धर्म की राह पर चलना ही सार्थक जीवन है। जीवन को सुंदर बनाना है तो खुद को धर्म से जोड़ना होगा। हैनरी ने कहा कि समाज में धर्म का दिखावा करने वाले बहुत हैं, पर उस पर अमल करने वाले लोग कम हैं। उन्होंने कहा इस तरह की संस्थाए बधाई की पात्र है जो धर्म के साथ जुड़कर लोगो की सेवा करने में जुटी है। सभा के सभी सदस्यों ने पूर्व मंत्री अवतार हैनरी को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस समागम में सैंकड़ो की तादाद में युवाओं ने हिस्सा लिया। इस मोके पर सभा के प्रधान अमरजीत गुल्लू,सुखदेव कुमार लाहोरिया,सुनील कुमार,टिंकू,ऋषि कुमार,सोनू,सलमान,हैप्पी,लक्खा,जग्गा कुमार,वरिंदर कुमार,मंगा,शिंदा,मोहित,परमिंदर कुमार,सचिन,संजीव,प्रिंस,निशु,विशाल कुमार,बबन,चेका, टोनी सेठी,सुरिंदर शिंदा,सुमित बेरी,संदीप वर्मा,अरविन्द,सोहन,बिट्टू,गगन उप्पल,लखविंदर,राकेश कुमार आदि भारी संख्या में युवा मौजूद थे।







