जालन्धर : थाना न ३ की तरफ से भगत सिंह चौक के पास महिला कांग्रेस की तरफ विशेष मिटिग की गई जिसमें थाना न:३ के पुलिस कर्मचारी मजूद रहे इस मौके पर थाना परवीन एएसआई, एएसआई सतोख सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ लोग एकजुट होना शुरू हो गए हैं। वहीं, इस दौरान लोगों को अपील की जा रही है कि नशा तस्करों व नशा करने वालों के साथ मारपीट करने की बजाय उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले करें, ताकि कानून उनके खिलाफ संविधान के अनुसार कार्रवाई कर सके। कांग्रेस पार्टी की महिला ब्लॉक प्रधान बबली बराड़ ने कहा कि समाज में इस जहर को फैलने नहीं दिया जाएगा। जिस भी इलाके में नौजवान नशे के दलदल में फंस रहे हैं, उन्हें बाहर निकाला जाएगा। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।इसमें अगर कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो पुलिस साथ जाकर नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल कराएगी।







