जालंधर : श्री वैष्णो देवी मंदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से खिंगरा गेट में शिव परिवार एवं नव ग्रह मर्ति स्थापना की गई गई इस मौके पर श्री वैष्णो देवी मंदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से सभी इलाका निवासी व मन्दिर परिसर में पहुंचे सभी गणमान्य लोग का स्वागत कर हार्दिक बधाई दी गई इस मौके के पुजारी राम प्रशाद मिश्रा ने मन्दिर कमेटी के सदस्य चरणजीव अरोड़ा और उनका समस्त परिवार व उनके साथ रूद्र सेना सगठन के प्रधान दिनेश कुमार व उनकी धर्मपत्नी के दोबारा इस कार्यक्रम को पूजा अर्चना कर पूरा किया गया इस शुभ अवसर पर मन्दिर कमेटी के प्रधान रमेश वर्मा ने कहा कि भगवान शिव की पूजा अर्चना सभी करते हैं जो कि शिव भक्तों के लिए बेहद खास है। लोग रोजाना या फिर खास पर्व पर शिव जी की पूजन के लिए मंदिर अवश्य जाते हैं। ऐसे में बहुत से लोगों को यह नहीं पता है कि शिव जी का समस्त परिवार उनके शिवलिंग के जलाधारी में विराजित हैं। शिवपुराण के अनुसार शिव परिवार यानी, पार्वती, गणेश, अशोक सुंदरी और कार्तिकेय जी सभी उनके जलाधारी में विराजित हैं। यदि आपको भी यह नहीं पता है कि जलाधारी में कहां पर शिव जी के परिवार हैं दिनेश कुमार ने कहा कि हिंदू धर्म में शिवजी की पूजा लोग अपने आराध्य देव के रूप में करते हैं। उन्हें प्रसन्न करने के लिए लोग शिवालय में जाकर शिवलिंग को स्नान कराते हैं हम सभी शिव जी का पूजन मंदिर में करने के साथ घर में भी करते हैं और उनकी तस्वीर या मूर्ति घर के मंदिर में स्थापित करते हैं। हम अलग तरह की तस्वीरें घर में रखते हैं और उनका पूजन करते हैं। इस मौके पर समाज सेवक सुदेश विज, शाम सुंदर विज, पूर्व पार्षद पति सलील बाहरी, वरिंदर खन्ना, पवन हांडा,नवीन खन्ना,पुष्प कोहली,योगराज सेठ, सुरिंदर नंदा,बलराज पुरी,अनु सागर, सुभाष, मनु दीवान,सुनील खन्ना राजकूमार गुप्ता,सोनिया नरेश गुप्ता,खन्ना,जीजी लाल पूरी,जोनी, राजेश मल्होत्रा, राहुल शर्मा, विजय नागपाल, सुषमा वर्मा, ज्योति सेठ, रितिका वर्मा,विवा अरोड़ा, रक्षा पूरी, सानिया,भारती मलहोत्रा,नेहा सागर,चित्रा रहेजा,अंजु ,देविका, मीनू दीवाना, नितीन दीवान, सविता नंदा, दीपिका,नूरी, सुरेश जेरथ, मोना, राकेश बहल, दीपक पोपली, महिंदर थापर, हजारीलाल पूरी व अन्य मन्दिर के सदस्य व मोहल्ला निवासी उपस्थित रहे
खिंगरा गेट श्री वैष्णो देवी मंदिर में कारवाई गई शिव परिवार एवं नव ग्रह की मर्ति स्थापना
previous post