जालंधर : देहात के थाना मकसूदां की पुलिस ने हाईवे पर तेज़धार हथियारों के बल पर लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 तेजधार हथियार, 5 मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। जानकारी देते हुए डीएसपी परविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह पठानकोट रोड से लेकर करतारपुर रोड सक्रिय था और इस गिरोह में बावू लाभ सिंह नगर की रहने वाली राजवंत कौर को अपनी लूटपाट का शिकार बनाया था, जिसकी शिकायत उसने मकसूदां थाने के प्रभारी बिक्रम सिंह की टीम के एएसआई केवल सिंह को दी थी। थाना एएसआई केवल सिंह ने जांच के दौरान गुरविंदर सिंह, साहिल और अनमोल भेंट को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 तेजधार हथियार,4 मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाला मोटरसाइकिल बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान के लोहिया के रहने वाले गुरविंदर कुमार, साहिल, सुल्तानपुर लोधी जिला कपूरथला के अनमोलप्रीत उर्फ प्रीत, थाना मेहतपुर के पलविंदर सिंह और सतनाम सिंह के रूप में हुई है।इसी तरह उनकी टीम के एएसआई रजिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित रायपुर रसूलपुर के पास मौजूद जहां उन्हें गुप्त सूचना मिली कि परविंदर और सतनाम सिंह हाईवे पर लोगों से लूटपाट करते हैं, जिसके बाद उन्होंने मौक़े पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 मोबाइल, तेजधार हथियार और बाइक बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर दिया ताकि यह पता चल सके







