चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में एक बार फिर सोनिया गांधी को ही कांग्रेस के संसदीय दल की चेयरपर्सन चुन लिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ही उनके नाम का प्रस्ताव रखा था, कई नेताओं ने उसका समर्थन भी किया। अब मांग यह उठ रही है कि राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए।अभी के लिए कांग्रेस नेता ने नेता प्रतिपक्ष बनने को लेकर अपनी सहमति नहीं दी है, इस वजह से बैठक में भी कोई मुहर नहीं लग पाई है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि थोड़ा इंतजार करना होगा, उसके बाद ही इस बात का फैसला हो पाएगा। अब जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस के तमाम बड़े नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएं।