जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने डीएसपी दलबीर सिंह के हत्या मामले में का खुलासा करते हुए प्रैस कॉन्फ्रेंस में बताया की एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी की हत्या करने वाला एक ऑटो चलने वाला ड्राइवर निकला है। 31 की रात को गांव तक छोड़ने को लेकर ड्राइवर के साथ हुई बहसबा जी दौरान आरोपी ने डीएसपी के ही सरकारी वेपन से गोली चला दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी को ट्रेस करने में शहर के सीसी टीवी कैमरे वही ऑटो वाला से पूछताछ भी की थी।पंजाब पुलिस में तैनात डीएसपी दलबीर सिंह की डेड बॉडी थाना 2 के इलाके में बस्ती बाबा खेल नहर पुल के पास से बरामद हुई थी। जिसका पोस्टमार्टम के बाद सामने आया था । कि डीएसपी की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को काबू कर पूछताछ की तो आरोपी ने माना कि उसकी रात को डीएसपी के साथ घर छोड़ने को लेकर विवाद हो गया था। बस्ती बाबा खेल नहर के पास पहुंचे तो दोनों में विवाद काफी हद तक बड़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने रोपी को गिरफ्तार कर सरकारी वेपन और वेपन से 11 राउंड भी बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रताप पुरा निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है।







