जालंधर : अवैध शराब के खिलाफ शुरू किए गए अभियान को जारी रखते हुए आबकारी विभाग की टीम द्वारा सतलुज नदी के किनारे सहायक कमिश्नर (आबकारी) जालंधर पश्चिम नवजीत सिंह के नेतृत्व में आबकारी तलाशी अभियान आबकारी अधिकारी हेमंत शर्मा, आबकारी इंस्पैक्टर राम मूर्ति, साहिल रंगा ,मंजीत सिंह , हरजीत सिंह और स्थानीय पुलिस के साथ आयोजित किया गया।जालंधर की तरफ से सतलुज नदी के 25 किलोमीटर क्षेत्र में तलाशी के दौरान 12 प्लास्टिक तिरपालों में लगभग 22000 लीटर लाहन मिली और जिसे नदी के किनारे नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा टीम को 200 लीटर अवैध शराब, छह बड़े लोहे के ड्रम, चार बर्तन मिले जिन पर किसी ने दावा नहीं किया था, जिनको मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाया गया अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।प्रवक्ता ने यह भी बताया कि जालंधर वेस्ट रेंज टीम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सतलुज नदी के किनारे नकोदर, नूरमहल और फिल्लौर इलाकों में रहने वाले लोगों को अवैध शराब के खतरों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।







