चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने गुपकार गठ बंधन दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर को बर्बाद करने पर उतारू तथा जिन्होंने जम्मू कश्मीर को दहकते शोलों पर फेंक दिया, वो चिरविरोधी गपकार गठबंधन एक नापाक गठबंधन था। उसका समापत होना तय था। तीन परिवारों ने अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार तथा गांधी नेहरू परिवार ने यह भ्रष्टाचारी गठबंधन बनाया था। आज इनका गठबंधन टूटने के पीछे का कारण इनको अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है। हताशा निराशा उन्हें बाहर ला रही है।चुग ने कहा कि दरअसल जम्मू कश्मीर की जनता तीनों परिवारों को सिरे से नकार चुकी है। जम्मू कश्मीर के लोगों को इस बार इन तीनों परिवारों से हमेशा के लिए मुक्ति मिलने वाली है। जम्मू कश्मीर की जनता इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर के विकास पर मोहर लगाएगी तथा एक बार फिर से देश में प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी तथा जम्मू कश्मीर व देश का तेजी से विकास होगा।तरुण चुग ने कांग्रेस के राहुल गांधी को अमेठी छोड़ कर वायनाड से चुनाव लड़वाने संबंधी जारी पहली लिस्ट पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी छोड़ कर भागे गुमशुदा राहुल गांधी को इस बार केरल के वायनाड की जनता उन्हें बुरी तरह हराने के लिए पूरी तरह तैयार है। कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह साफ हो चुका है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का रायबरेली सीट से हटना और राजस्थान से राज्यसभा सदस्य बनना उनके नैतिक हार को दर्शाता है।चुग ने कहा कि देश की जनता ने कॉन्ग्रेस को और परिवारवादी नेताओं को पूरी तरह नकार दिया है। कांग्रेस सहित तुष्टीकरण करने वाले कुंठित मानसिकता वाले भ्रष्टाचारी नेता इस बार सत्ता से बाहर होने वाले हैं। देश में जनता तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनाएगी।