कांग्रेस पार्टी ने “घर घर गारंटी” अभियान की शुरुआत

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने “घर घर गारंटी” अभियान की शुरुआत की. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट में कांग्रेस अपना गारंटी कार्ड बांटने के लिए आई है. हमारा संदेश है- कांग्रेस की 5 गारंटी के तहत हम 25 गारंटी पूरी करेंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर गारंटी कार्ड बांटेंगे और लोगों से मिलकर उन्हें बताएंगे कि I.N.D.I.A की सरकार बनने पर हम जनता के लिए क्या-क्या करेंगे.IMG 20240403 WA0765

युवा न्याय

1.⁠ पहली नौकरी पक्की : हर शिक्षित युवा को सालाना 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप

2.⁠ ⁠भर्ती भरोसा : 30 लाख सरकारी नौकरियां

3.⁠ ⁠⁠पेपर लीक से मुक्ति : पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां

4.⁠ ⁠⁠गिग-वर्कर सुरक्षा : गिग वर्कर के लिए बेहतर काम-काजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा

5.⁠ ⁠⁠युवा रोशनी : युवाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए का स्टार्टअप फंड

नारी न्याय

1.⁠ ⁠महालक्ष्मी : गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपए

2.⁠ ⁠आधी आबादी, पूरा हक : केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50% महिला आरक्षण

3.⁠ ⁠शक्ति का सम्मान : आशा, मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज़्यादा सैलरी, दोगुने सरकारी योगदान से

4.⁠ ⁠ अधिकार मैत्री : महिलाओं को कानूनी हक और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली एक अधिकार-सहेली, हर पंचायत में

5.⁠ ⁠सावित्री बाई फुले हॉस्टल : कामकाजी महिलाओं के लिए दोगुने हॉस्टल

किसान न्याय

1.⁠ ⁠सही दाम : MSP की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन फॉर्मूले के साथ

2.⁠ ⁠कर्ज़ मुक्ति : कर्ज माफी प्लान प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए परमानेंट आयोग

3.⁠ ⁠ बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफर : फसल नुकसान पर 30 दिन के अंदर सीधे खाते में पैसा ट्रांसफर

4.⁠ ⁠ उचित आयात-निर्यात नीति : किसानों की सलाह से नई इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पॉलिसी बनेगी

5.⁠ GST-मुक्त खेती : किसानी के लिए जरूरी हर चीज से GST हटेगी

श्रमिक न्याय

1.⁠ ⁠श्रम का सम्मान : दैनिक मजदूरी 400 रुपए, मनरेगा में भी लागू

2.⁠ ⁠सबको स्वास्थ्य अधिकार : 25 लाख रुपए का हेल्थ-कवर- मुफ़्त इलाज़, अस्पताल, डॉक्टर, दवा, टेस्ट, सर्जरी

3.⁠ ⁠शहरी रोजगार गारंटी : शहरों के लिए भी मनरेगा जैसी नई योजना

4.⁠ ⁠सामाजिक सुरक्षा : असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा

5.⁠ ⁠सुरक्षित रोजगार : मुख्य सरकारी कार्यों में कांट्रैक्ट सिस्टम मजदूरी बंद

हिस्सेदारी न्याय

1.⁠ ⁠ गिनती करो : सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग की गिनती

2.⁠ ⁠ आरक्षण का हक : संवैधानिक संशोधन द्वारा 50% सीमा हटाकर SC/ST/OBC को आरक्षण का पूरा हक

3.⁠ SC/ST सब प्लान की कानूनी गारंटी : जितनी SC/ST जनसंख्या, उतना बजट; यानी ज़्यादा हिस्सेदारी

4.⁠ ⁠जल-जंगल-ज़मीन का क़ानूनी हक़ : वन अधिकार क़ानून वाले पट्टों का 1 साल में फैसला

5.⁠ ⁠अपनी धरती, अपना राज : जहां ST सबसे ज़्यादा, वहां पेसा लागू

ये भी पढ़ें:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने गिरिडीह में किया iBhai का लोकार्पण, मतदाताओं को करेगा जागरूक

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786