जालंधर : स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने आज स्कूल बसों की जांच के लिए व्यापक जांच अभियान चलाया।रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी मेजर अमित महाजन ने आर.टी.ए. अमनप्रीत सिंह और ए.टी.ओ. विशाल गोयल के साथ सुरक्षा नियमों की पालना के लिए स्कूल बसों की अचानक चैकिंग की।इस दौरान आर.टी.ए. ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर 45 चालान जारी किए और 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें उल्लंघन करने वालो से 2.5 लाख रुपये पहले ही वसूल किए जा चुके है और 4 बसें जब्त की गई है।उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूल के प्रिंसीपलों को शामिल कर प्रबंधकों और अभिभावकों के साथ बैठकें की जा रही है। इसके अलावा संबंधित उप मंडल मैजिस्ट्रेट अपनी-अपनी सब-डिवीजन में स्कूल बसों की जांच के अभियान की निगरानी कर रहे है।उन्होंने कहा कि पुलिस, शिक्षा और ट्रांसपोर्ट विभाग के अलावा विभिन्न विभागों ने स्कूल बसों द्वारा नियमों के उल्लंघन के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति अपनाने के सख्त निर्देश पहले ही जारी कर दिए है।उन्होंने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांच अभियान को तेज किया जाएगा ।
जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए स्कूल बसों की जांच
previous post