

जालंधर : लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब प्रदेश महिला की अध्यक्ष गुरशरण कौर रंधावा जालंधर जिला के कांग्रेस पार्टी के भवन में अपनी शहरी महिला प्रधान कंचन ठाकुर, जिला देहात प्रधान को मिलने के लिए पहुंची इस मौक पर शहरी महिला प्रधान कंचन ठाकुर ने अपनी पूरी महिलाओं को इस अहम बैठक में पहुंचने के लिए निमंत्रण दिया गया
इस मौक पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जालंधर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उमीदवार चरणजीत सिंह चन्नी के प्रचार के लिए शहरी, देहात महिलाओं के साथ एक मीटिंग की गई इस मौके पर उन्होंने सभी महिलाओं को बताया कि राहुल गांधी की सभी योजना को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपये, सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण और महिलाओं को छात्रावास की सुविधा देने का वादा किया।
इस मौक पर अपनी सभी शहरी, देहात महिलाओं को कंचन ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “नारी न्याय गारंटी के तहत कांग्रेस 5 घोषणाएं कर रही है- पहला, महालक्ष्मी गारंटी- इसके तहत हर गरीब परिवार की एक-एक महिला को सालाना 1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। दूसरा, आधी आबादी पूरा हक – इसके तहत केंद्र सरकार के स्तर पर होने वाली आधी नई भर्तियों पर महिलाओं का अधिकार होगा।”तीसरा, शक्ति का सम्मान- इसके तहत आंगनवाड़ी, आशा और मिड डे मील कार्यकर्ताओं की मासिक आय में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना किया जाएगा। चौथा, अधिकार मैत्री – इसके तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उनकी मदद के लिए हर पंचायत में एक पैरालीगल की नियुक्ति की जाएगी। पांचवां, सावित्रीबाई फुले छात्रावास – भारत सरकार जिला मुख्यालयों पर कामकाजी महिलाओं के लिए कम से कम एक छात्रावास का निर्माण करेगी। देशभर में इन हॉस्टलों की संख्या दोगुनी की जाएगी।
“इस मौके पर वाइस प्रेसिडेंट पंजाब महिला डॉ बलजिंद्र कौर, कोऑर्डिनेटर जसलीन सेठी व सभी ब्लॉक प्रधान, वाइस प्रधान, जनरल सेक्टरी, सेक्टरी व अन्य महिला वर्कर उपस्थित रही




You Might Be Interested In
- देहात पुलिस ने सुलझाया जमीन विवाद 5 लोगो को किया गिरफ्तार
- घल्लूघारा दिवस के मद्देनजर थाना न : 4 ने निकाला फ्लैग मार्च
- फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर होगी सख्त कार्यवाई : डिप्टी कमिश्नर
- आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा अनुराग ठाकुर पर लगाए गए आरोप झूठ और निराधार:राकेश राठौर
- बस्ती गुजा में करियाना कारोबारी की हत्या करने के मामले को पुलिस ने 24 घंटों में सुलझा
- मुख्यमंत्री ने 15 विशिष्ट व्यक्तियों को राज्य पुरस्कार से किया सम्मानित









