जालंधर : जिला बार एसोसिएशन की ओर से अपनी मांगो को लेकर व अदालत परिसर मे मुलभुत सुविधाए उपलब्ध करवाने की मांगो को लेकर आज नो वर्क डे रखा गया। प्रधान एडवोकेट आदित्य जैन व पूर्व प्रधान एडवोकेट आर के भल्ला की देखरेख मे वकीलों नें रोष प्रदर्शन किया।

Oplus_131072
इस दौरान वकीलों नें कहाँ कि अदालत परिसर व लाइब्रेरी की हालात काफी दयनीय है, बाथरूमो का बुरा हाल है, बिल्डिंग भी जगह जगह से खस्ताहालात होती जा रहीं है, साफ सफाई का भी उचित प्रबध नहीं है, जिससे उनके साथ साथ अदालत परिसर मे आने वाले लोगो को भी दिककत हो रहीं है। उन्होंने मांग की के कपुथला चौक के पास जो अदालत है उसे भी अदालत परिसर मे शिफ्ट किया जाए । इस मौके पर प्रधान एडवोकेट आदित्य जैन,एडवोकेट हरप्रीत सिंह, एडवोकेट बलराज सिंह, एडवोकेट सिमरन चड्ढा, एडवोकेट विकास थापर, एडवोकेट रिभाव चड्ढा,एडवोकेट मोहित शर्मा,एडवोकेट गुरचरण सिंह,एडवोकेट पुरुषोत्तम सिंह कपूर,एडवोकेट प्रभु धीर,एडवोकेट अर्जुन भला,एडवोकेट नरेंद्र सिंह,एडवोकेट निखिल शर्मा,एडवोकेट जगतपाल मैनी,एडवोकेट शिवम अरोड़ा,एडवोकेट कुणाल अरोड़ा आदि अन्य एडवोकेट उपस्थित रहे
- वार्ड 76 के मतदाताओं की पहली पसंद बन कर उभरे कांग्रेस उम्मीदवार अनिल कुमार नीटा
- केंद्रीय टीम ने जालंधर में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत की पहलकदमियों का लिया जायज़ा
- श्री विश्वकर्मा भगवान जी के आशीर्वाद से लोगों को बिजनेस और नौकरी में मिलती है तरक्की : विजय पवार
- भाजपा स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश संयोजक सनी शर्मा कोर ग्रुप का सदस्य एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का दर्जा मिलने पर हाई कमान का जताया आभार
- जालंधर में हुआ तेजधार हथियारों से व्यक्ति का कत्ल
- नगर निगम के मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में पौधारोपण कर अलग-अलग गाँवो की मिट्टी वाले कलशो की करवाई परिक्रमा







