

जालंधर : जिला बार एसोसिएशन की ओर से अपनी मांगो को लेकर व अदालत परिसर मे मुलभुत सुविधाए उपलब्ध करवाने की मांगो को लेकर आज नो वर्क डे रखा गया। प्रधान एडवोकेट आदित्य जैन व पूर्व प्रधान एडवोकेट आर के भल्ला की देखरेख मे वकीलों नें रोष प्रदर्शन किया।

Oplus_131072
इस दौरान वकीलों नें कहाँ कि अदालत परिसर व लाइब्रेरी की हालात काफी दयनीय है, बाथरूमो का बुरा हाल है, बिल्डिंग भी जगह जगह से खस्ताहालात होती जा रहीं है, साफ सफाई का भी उचित प्रबध नहीं है, जिससे उनके साथ साथ अदालत परिसर मे आने वाले लोगो को भी दिककत हो रहीं है। उन्होंने मांग की के कपुथला चौक के पास जो अदालत है उसे भी अदालत परिसर मे शिफ्ट किया जाए । इस मौके पर प्रधान एडवोकेट आदित्य जैन,एडवोकेट हरप्रीत सिंह, एडवोकेट बलराज सिंह, एडवोकेट सिमरन चड्ढा, एडवोकेट विकास थापर, एडवोकेट रिभाव चड्ढा,एडवोकेट मोहित शर्मा,एडवोकेट गुरचरण सिंह,एडवोकेट पुरुषोत्तम सिंह कपूर,एडवोकेट प्रभु धीर,एडवोकेट अर्जुन भला,एडवोकेट नरेंद्र सिंह,एडवोकेट निखिल शर्मा,एडवोकेट जगतपाल मैनी,एडवोकेट शिवम अरोड़ा,एडवोकेट कुणाल अरोड़ा आदि अन्य एडवोकेट उपस्थित रहे
- गुरमीत सिंह, SSP जालंधर देहाती द्वारा शाहकोट में महत्वपूर्ण दौरा
- पुलिस कमिश्नरेट के थाना तीन ने अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए रातभर चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
- जालंधर के इस टैक्सी स्टैंड पर की कर्मी ने खुदकुशी
- परमात्मा का ध्यान, सुमिरन व सत्संग से होती है मन की शुद्धि : नवजीत भारद्वाज
- मनु कपूर ने दी देशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
- पंजाब सरकार शहरी क्षेत्रों में बेहतर सड़की बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध : डीसी विशेष सारंगल
