

जालंधर : जिला बार एसोसिएशन की ओर से अपनी मांगो को लेकर व अदालत परिसर मे मुलभुत सुविधाए उपलब्ध करवाने की मांगो को लेकर आज नो वर्क डे रखा गया। प्रधान एडवोकेट आदित्य जैन व पूर्व प्रधान एडवोकेट आर के भल्ला की देखरेख मे वकीलों नें रोष प्रदर्शन किया।

Oplus_131072
इस दौरान वकीलों नें कहाँ कि अदालत परिसर व लाइब्रेरी की हालात काफी दयनीय है, बाथरूमो का बुरा हाल है, बिल्डिंग भी जगह जगह से खस्ताहालात होती जा रहीं है, साफ सफाई का भी उचित प्रबध नहीं है, जिससे उनके साथ साथ अदालत परिसर मे आने वाले लोगो को भी दिककत हो रहीं है। उन्होंने मांग की के कपुथला चौक के पास जो अदालत है उसे भी अदालत परिसर मे शिफ्ट किया जाए । इस मौके पर प्रधान एडवोकेट आदित्य जैन,एडवोकेट हरप्रीत सिंह, एडवोकेट बलराज सिंह, एडवोकेट सिमरन चड्ढा, एडवोकेट विकास थापर, एडवोकेट रिभाव चड्ढा,एडवोकेट मोहित शर्मा,एडवोकेट गुरचरण सिंह,एडवोकेट पुरुषोत्तम सिंह कपूर,एडवोकेट प्रभु धीर,एडवोकेट अर्जुन भला,एडवोकेट नरेंद्र सिंह,एडवोकेट निखिल शर्मा,एडवोकेट जगतपाल मैनी,एडवोकेट शिवम अरोड़ा,एडवोकेट कुणाल अरोड़ा आदि अन्य एडवोकेट उपस्थित रहे
- सैमीनार के दौरान विद्यार्थियों को भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती संबंधी दी जानकारी
- देहात पुलिस ने चोरी और लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 09 लोगो को किया गिरफ्तार
- राहुल गांधी हमेशा से ही हिन्दू विरोधी रहे है वह तुष्टिकरण की राजनीति करते है : मोहित शर्मा
- राजनीति में युवाओं की नितांत आवश्यकता : अमरजीत अमरी
- शिक्षा विभाग की नई पहल के अधीन जालंधर जिले के 1379 स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक मिलनी हुई
- दिवाली त्योहार की तैयारी को लेकर आज जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल से की गई से बातचीत








