यूथ वेलफेयर सोसायटी की और से करवाया गया 34 वा वार्षिक मां भगवती जागरण मुहल्ला पुरिया मे

by Sandeep Verma
0 comment

जालंधर : यूथ वेलफेयर सोसायटी की और से 34 वा वार्षिक मां भगवती जागरण मुहल्ला पुरिया में बड़ी धूमधाम से किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उतरी हल्के के विधायक व आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी अपने साथियों सहित उपस्तिथ हुए IMG20240914214949 01मां भगवती जागरण का पूजन मुख्य यजमान कालिया परिवार के सदस्यों ने पंडित रामप्रसाद मिश्रारा के दोबारा मंत्र उच्चारण कर ज्योति पूजन किया गया इस मौके पर हैनरी ने समूह संगतो को जागरण की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की जागरण में मातारानी अपने भक्तो को आशीर्वाद देने अवश्य आती है इसलिए हमे सच्चे दिल से महामाई की भेंटे सुननी चाहिए और उसपर अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा निस्वार्थ भाव से ईश्वर की भक्ति करना ही सच्ची भक्ति है और ये ही हमारा प्रथम कर्तव्य है। IMG20240914215132यूथ वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्यों ने जुनियर अवतार हैनरी बावा को मां की चुनरी व माता भगवती का सुंदर फोटो भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर पूर्व पार्षद सलील बाहरी,विशाल गुप्ता,मानव कुमार, मनु कपूर, ननू कपूर, कर्ण कपूर, संजीव सहगल,टीटू, सजीव शर्मा,

Picsart 24 09 14 23 36 56 457

Picsart 24 09 14 23 39 18 842

शमा कालिया, रिशु कालिया,पूनम कालिया, आधी कालिया, सुनाक्षी कालिया,पुष्प कोहली, कनु मोदी, साजन, हन्नी मल्होत्रा,रिक्की, परवीन धीर, प्रेम प्रकाश बीटा, हजेश सहगल, पारस,जीवन,कर्ण धीर, अश्वनी धीर, गौरा धीर, अमनदीप कपूर,सौरभ नंदा उपस्थित रहे

 

Trident AD Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page