जालंधर : यूथ वेलफेयर सोसायटी की और से 34 वा वार्षिक मां भगवती जागरण मुहल्ला पुरिया में बड़ी धूमधाम से किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उतरी हल्के के विधायक व आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी अपने साथियों सहित उपस्तिथ हुए मां भगवती जागरण का पूजन मुख्य यजमान कालिया परिवार के सदस्यों ने पंडित रामप्रसाद मिश्रारा के दोबारा मंत्र उच्चारण कर ज्योति पूजन किया गया इस मौके पर हैनरी ने समूह संगतो को जागरण की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की जागरण में मातारानी अपने भक्तो को आशीर्वाद देने अवश्य आती है इसलिए हमे सच्चे दिल से महामाई की भेंटे सुननी चाहिए और उसपर अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा निस्वार्थ भाव से ईश्वर की भक्ति करना ही सच्ची भक्ति है और ये ही हमारा प्रथम कर्तव्य है।
यूथ वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्यों ने जुनियर अवतार हैनरी बावा को मां की चुनरी व माता भगवती का सुंदर फोटो भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर पूर्व पार्षद सलील बाहरी,विशाल गुप्ता,मानव कुमार, मनु कपूर, ननू कपूर, कर्ण कपूर, संजीव सहगल,टीटू, सजीव शर्मा,
शमा कालिया, रिशु कालिया,पूनम कालिया, आधी कालिया, सुनाक्षी कालिया,पुष्प कोहली, कनु मोदी, साजन, हन्नी मल्होत्रा,रिक्की, परवीन धीर, प्रेम प्रकाश बीटा, हजेश सहगल, पारस,जीवन,कर्ण धीर, अश्वनी धीर, गौरा धीर, अमनदीप कपूर,सौरभ नंदा उपस्थित रहे







