भाजपा नेताओ से ट्रैफिक से परेशान रामामंडी के दुकानदारों समेत लोगो ने रेलवे फुट ओवरब्रिज बनवाने की रखी मांग

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर : रामामंडी इलाके मे बढ़ रहेट्रैफिक के चलते आस पास रहने वाले लोगो समेत सैंकड़ों पिंडों से आने वाले लोगो को आने जाने मे बहुत परेशानी हो रही है।क्योंकि बने फ़्लाइओवर पर पैदल चलने वालो के लिए कोई रास्ता नही रखा गया और पिछले कई दशकों से लोग रेलवे लाइन से सतर्क होकर आर-पार जाते थे।इतना ही नही पहले रेलवे लाइन पार कर करके हर रोज आस पास रहने वाले स्टूडेंट एवं कर्मचारी रामा मंडी चौक से होशियारपुर,अमृतसर एवं लुधियाना समेत अलग-अलग जगह पढ़ाई और कारोबार के लिए जाते है।इस परेशानी को लेकर रामामंडी पुल के नीचे काम करने वाले दुकानदारों समेत लोग जिला भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,कैंट बोर्ड के सिविल मेंबर पुनीत शुक्ला,मंडल भाजपा प्रधान शिवदर्शन अब्बी,युवा भाजपा नेता रजिंदर सोनकर से मिले और उनको केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू के नाम मांगपत्र देकर जनहित मे इस समस्या का समाधान करने हेतु अपील की।इस अवसर पर भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने बताया की देश की आजादी के बाद पहली बार कैंट रेलवे स्टेशन को हाईटेक सुविधाओं के साथ बनाया जा रहा है।जिसके चलते कई रास्ते जो पहले नियमों के उलट खुले हुए थे।उनको बंद किया जा रहा है।जिसके चलते कई परेशानियों का सामना लोगो को करना पड़ रहा है।जिसका समाधान जालंधर भाजपा जल्द सारा मामला केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के ध्यान मे लाकर करवायेगी।सरीन ने बोला जनता को सुरक्षा एवं सुविधा देने के लिए मोदी सरकार हर क्षेत्र मे कार्य कर रही है।जिसके चलते जालंधर कैंट एवं रामामंडी के लोगो की समस्या का समाधान भी अवश्य होगा।इस अवसर पर पुनीत शुक्ला ने बताया की उनके कैंटोनमेंट बोर्ड के सिविल मेम्बर बनने के बाद पहली बार राममंडी फ्लाइओवर के नीचे पक्की सीमेंट की पक्की सड़क बनी है।इस मुश्किल के समाधान के लिए हमारा कैंट बोर्ड हर संभव सहयोग करेगा अगर हमारे कैंट बोर्ड की जगह भी उपयोग में लाकर जनता की समस्या का समाधान जो सकेगा तो बोर्ड हाउस की बैठक मे इस प्रस्ताव को लाकर लोगो की सुविधा के लिए पास करवाऊँगा।इस मौके पर सोनू सचदेव,अंकुर गोयल,संजीव जामवाल,मार्केट कमेटी रामामंडी के सदस्य मोहित कथूरिया, विजय खुराना, अश्वनी कथूरिया, मनीष नरूला, ललित मित्तल, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

 

Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786