जालंधर : वार्ड नं 73 से रत्नेश सिंह सैनी की धर्मपत्नी रिम्पी सैनी उम्मीदवार कांग्रेस की जीत अभी से निश्चित नजर आने लगी है। इस संपर्क अभियान में गुरुद्वारा साहब और मंदिर मैं नतमस्तक होकर गुरु महाराज देवी माता जी से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया। डोर-टू-डोर संपर्क अभियान के दौरान उन्हें वार्ड के सभी वर्गों के मतदाताओं के साथ महिला शक्ति का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। वार्ड 73 के मतदाताओं का कहना है कि उनका सारा परिवार बढ़िया स्वभाव का है जिसको लेकर सभी वार्डवासी उनका आदर व बहुत प्यार करते हैं।रत्नेश सिंह सैनी ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वार्ड वासियों के प्यार सदका ही और परमात्मा की कृपा सदका उनको कांग्रेस पार्टी हाई कमान ने वार्ड नं 73 से रिम्पी सैनीसे टिकट देकर निवाजा है। उन्होंने कहा कि वार्ड वासी बहुत ही समझदार है और वह किसी भी दूसरी पार्टियों के उम्मीदवार को जीत का फतवा नहीं देंगे