जालंधर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम के हुतात्माओं की स्मृति में मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम जिला कांग्रेस पार्टी भवन जालंधर पर आयोजित किया गया जिला शहरी प्रधान राजिंदर बेरी व वार्ड नंबर 63 इंचार्ज मिंटू कश्यप भी इस कार्यक्रम में पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौक पर मिंटू कश्यप ने बताया कि शहीद दिवस देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों के बलिदान के सम्मान में हर साल मनाया जाता है।भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक अहम व्यक्ति रहे गांधी जी ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता हासिल करने के लिए अहिंसा और शांतिपूर्ण तरीकों को बढ़ावा दिया। हर साल उनकी पुण्यतिथि पर, देश भर में लोग उनकी विरासत को याद करते हुए “महात्मा गांधी पुण्यतिथि” मनाते हैं।महात्मा गांधी का प्रभाव भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई से कहीं आगे तक गया। गांधी ने खिलाफत आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, असहयोग आंदोलन और चंपारण सत्याग्रह जैसे आंदोलनों का नेतृत्व करके लाखों लोगों को सत्य और अहिंसा के झंडे तले एक साथ लाया।फिर भी, उनके आदर्श शाश्वत हैं, जो दुनिया भर की पीढ़ियों को प्रेरित करते हैं। महात्मा गांधी की दृष्टि राजनीति से परे थी, उन्होंने एक ऐसी दुनिया की कल्पना की जहां सत्य, अहिंसा और करुणा घृणा और विभाजन को दूर कर सकें। इस अवसर पर महिला कांग्रेस नेत्री जसलीन सेठी, बलराज,राजिंदर भगत, राजन कुमार, यश पाल सफरी मणि धीर व अन्य कांग्रेस पार्टी वर्कर उपस्थित रहे







