

जालंधर: श्री गुरु रविदास महाराज जी के 648 वे प्रकाशोत्सव पर उतरी क्षेत्र के विधायक व् आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हेनरी और जिला कांग्रेस के प्रधान व् पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी ने जालंधर रेलवे स्टेशन पर बल्ला स्थित श्री गुरु रविदास डेरे के गद्दी नशीन 108 संत निरंजनदास महाराज जी का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें गुरु पर्व की बधाई दी इस मौके पर विधायक हेनरी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि गुरु रविदास महाराज की बाणी में बड़ी शक्ति है गुरु रविदास गृहस्थ थे, लेकिन ईश्वर के प्रति भक्ति भाव उनके मन में कूट-कूट कर भरा हुआ था. उन्होंने ऐसे समाज की कल्पना की थी, जहां धनी, गरीब, ऊंच नीच, सभी एक समान इज्जत के साथ रहें, सबको अन्न मिले, सब आनंद के साथ रहें और विषमता व सारे भेदभाव मिट जायें. उन्होंने समाज को भवसागर से पार लगाने के लिए धरती पर अवतार लिया था जिला कांग्रेस प्रधान बेरी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि गुरु के प्रति आस्था और विश्वास मजबूत होना चाहिए। गुरु दरबार में गुरु प्रेम से सच्ची निष्ठा रखने वाला शिष्य ही गुरु कृपा से मोक्ष पद की प्राप्ति करते हुए संसारिक बंधनों से मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि गुरु और शिष्य का संबंध नि:स्वार्थ है, बाकी सब संसार ए के सभी रिश्ते स्वार्थी हैं। इस दौरान पार्षद पति परमजीत सिंह पम्मा,पार्षद हरप्रीत वालिया,पार्षद पति दिनेश हीर,कांग्रेसी नेता विजय मद्दार, कांग्रेसी नेता बलजिंदर बिल्लू, मदन लाल,बलबीर कुमार,रमित दत्ता,हुसैन लाल,मक्खन राम,कर्म सिंह, एस के गांधी,गुलशन सोढ़ी ने भी 108 संत निरंजन दास महाराज का आशीर्वाद लिया ।









