पी.ए.पी. कॉम्प्लेक्स, जालंधर स्पोर्टस-कम-ट्रेनिंग मैदान राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप टेंट पेगिंग-2024-25 का शानदार आगाज

by Sandeep Verma
0 comment

जालंधर : पी.ए.पी. कॉम्प्लेक्स, जालंधर स्पोर्टस-कम-ट्रेनिंग मैदान राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप टेंट पेगिंग-2024-25 का शानदार आगाज हुआ। चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में श्री गौरव यादव, आईपीएस माननीय डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस पंजाब,चंडीगढ भी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। समारोह की शुरूआत में मुख्य अतिथि ने चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले घुड़सवार एथलीटों द्वारा शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली गई। बाद में

Picsart 25 02 15 16 29 07 940 1

एम.एफ. फ़ारूक़ी,आई.पी.एस., अतिरिक्त डी.जी.पी. स्टेट सशस्त्र पुलिस, जालंधर द्वारा स्वागम भाषण दिया।उन्होंने कहा कि इस घुड़सवारी चैंपियनशिप में पूरे भारत से सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ,
कुछ निजी क्लबों की कुल 15 टीमें इसमें भाग ले रही है, जिनमें कुल 150 घुड़सवार भाग ले रहे है। इसमें 10 राजपत्रित अधिकारी भी शामिल है, जो 15.02.2025 से 23.02.2025 तक विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग इवैंटस में भाग लेगें। इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में आईटीबीपी के डा. अमित शेत्री और असम राइफल्स के दिनेश काटेकर ने विश्व चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।इस प्रतियोगिता में पंजाब पुलिस की घुड़सवारी टीम के कुल 20 खिलाड़ी भी भाग लेंगे, जिनका नेतृत्व श्री इंद्रबीर सिंह, आईपीएस, डीआईजी प्रशासन पीएपी करेगे।

Picsart 25 02 15 16 31 36 355 1

माननीय मुख्य अतिथि ने अपने भाषण के दौरान कहा कि यह पंजाब पुलिस के लिए बहुत गर्व की बात है कि राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप जालंधर में आयोजित की जा रही है। इसके बाद माननीय मुख्य अतिथि ने चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि को श्री एम.एफ. फारूकी, आईपीएस, अतिरिक्त डीजीपी राज्य सशस्त्र पुलिस, जालंधर, इंद्रबीर सिंह, आईपीएस, डीआईजी प्रशासन पीएपी-कम-आयोजन सचिव, राजपाल सिंह संधू, आईपीएस, डीआईजी ,पीएपी-2 और प्रशिक्षण मनदीप सिंह गिल, पीपीएस, कमांडेंट पीएपी प्रशिक्षण केंद्र ने प्रशंसा चिन्ह भेंट किया। इसके बाद माननीय मुख्य अतिथि ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य सशस्त्र पुलिस, जालंधर और डीआईजी प्रशासन पीएपी-सह-संगठन सचिव को भी सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
डीआईजी प्रशासन पीएपी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान पंजाब पुलिस ने नए खरीदे गए घोड़ों का परिचय करवाया गया और उसके बाद जंपिंग शो का प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर कमिश्नरल पुलिस जालंधर, विभिन्न बटालियनों एवं प्रशिक्षण केन्द्रों के कमांडेंट, अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।

Trident AD Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page