









जालंधर : नॉर्थ के विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा के दिशा निदेर्शों अनुसार कांग्रेस पार्टी की पार्षद आशु शर्मा तथा वार्ड नंबर 85 इंचार्ज जसवीर सैनी जस्सा ने अपने-अपने इलाकों में लोगों को दरपेश समस्याओं का निस्तारण करने के लिए पूरे सक्रिय हैं।इन्हीं में से एक है जालंधर नॉर्थ की पार्षद आशु शर्मा, पार्षद पति गौरव शर्मा नोनी, वार्ड नंबर 85 इंचार्ज जसवीर सैनी जस्सा जो निरंतर लोगों की मुश्किलों का पहल के आधार पर हल करवा रहे हैं।सलेमपुर मुसलमान शाह कॉलोनी में सिवरेज की सफाई की छोटी सुपर संक्शन मशीन से करवाकर लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है। उनके इस काम से खुश लोगों द्वारा विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा तथा पार्षद आशु शर्मा, पार्षद पति गौरव शर्मा नोनी, वार्ड नंबर 85 इंचार्ज जसवीर सैनी जस्सा का धन्यवाद किया गया।इस अवसर पर पार्षद आशु शर्मा ने कहा कि मैं अपने वार्ड के लोगों की समस्याओं का हाल करवाना अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी समझते हैं ताकि उनका वार्ड शहर का साफ सुथरा तथा अच्छा वार्ड बन सके।