जालंधर : पंजाब में लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी जिले के डीसी और एसएसपी व पुलिस कमिश्नर के साथ विधायकों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए है इसी क्रम में जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने आज जिले के सभी बाढ़ संवेदनशील गांवों में ठीकरी पहरा (रात को पेट्रोलिंग) करने का आदेश जारी किया है। डीसी ने अपने आदेशों में कहा कि नकोदर, शाहकोट, लोहियां, फिल्लौर के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों में ठीकरी पहरा शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे के बीच होना चाहिए।डीसी विशेष सारंगल ने सभी ग्राम पंचायतों को ठीकरी पहरा आयोजित करने के संबंध में आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह आदेश 23 जुलाई, 2023 तक लागू होंगे। लगातार बारिश की स्थिति के मद्देनजर ये आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को भी अलर्ट मोड पर रहने का आदेश जारी किया है।







