जालंधर : बीते दिनों में देर रात्रि को पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड अटैक में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।प्रैस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने ये खुलासा किया।पंजाब पुलिस द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के साथ किए जॉइंट ऑपरेशन में वारदात में संलिप्त मुख्यारोपी सैदुल अमीन निवासी अमरोह, यू.पी. को दिल्ली से अरेस्ट कर लिया गया है डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि वारदात में आज तीसरी गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले वारदात के 12 घण्टे के बीच ही जालंधर के दो युवक सतीश उर्फ काका और हैरी वासी गढ़ा को अरेस्ट किया।केंद्रीय एजेंसियों के साथ चलाए जा रहे जॉइंट ऑपरेशन में आज वारदात के मास्टर माइंड सैय्यद आमीन की गिरफ्तारी हुई है।आप को बता दें कि डीजीपी गौरव यादव ने खुल कर कहा कि वारदात के साजिशकर्त्ता आईएसआई और उससे जुड़े जीशान अख्तर, शैजाद भट्टी व लारेंस बिश्नौई जैसे अपराधी हैं।पाकिस्तान की बदनाम गुप्तचर एजेंसी आईएसआई द्वारा पंजाब की शांति भंग करने के लिए ऐसे नापाक कार्य कर रही है। लेकिन पंजाब पुलिस द्वारा हर बार ऐसे नापाक ईरादों को सफल नहीं होने दिया।जांच में ग्रेनेड हमले को अंजाम देने वालों के साथ वित्तीय संबंध का भी पता चला है, जिसके तहत हरियाणा के आरोपी अभिजोत की भूमिका भी प्रकाश में आई है, जिसे हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में गोलीबारी के बाद गिरफ्तार किया था। इस मौक पर डीजीपी गौरव यादव के साथ पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, डीसीपी संदीप शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जांच में ग्रेनेड हमले को अंजाम देने वालों के साथ वित्तीय संबंध का भी पता चला है, जिसके तहत हरियाणा के आरोपी अभिजोत की भूमिका भी प्रकाश में आई है, जिसे हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में गोलीबारी के बाद गिरफ्तार किया था आप को बताया जा रहा है कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस उसे आगे की जांच के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी।







