

जालंधर : लुधियाना पश्चिमी विधानसभा उप-चुनाव ने राजनीतिक तापमान को चरम पर पहुँचा दिया है। चुनावी मैदान में सभी प्रमुख राजनीतिक दल और उनके नेता लगातार बयानबाज़ी और शक्ति प्रदर्शन में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री जीवन गुप्ता ने नामांकन दाखिल करते हुए विरोधियों के विरुद्ध ज़ोरदार शक्ति प्रदर्शन किया।इसी दौरान कल रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू द्वारा दिए गए “सिंदूर” संबंधी बयान पर राजनीतिक गलियारों में ज़ोरदार बहस छिड़ गई है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस बयान के आधार पर भाजपा को घेरने की कोशिश कर रही हैं, जबकि भाजपा के नेताओं ने भी सशक्त प्रतिकार करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएँ देना शुरू कर दिया है। इस मुद्दे पर जालंधर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के तेज़तर्रार भाजपा नेता इंजी. चंदन राखेजा ने स्पष्ट और प्रभावशाली बयान दिया है। उन्होंने कहा ,“विरोधियों की यह घबराहट इस बात का संकेत है कि लुधियाना पश्चिमी क्षेत्र की ज़मीन अब उनके पैरों तले से खिसक चुकी है। जीवन गुप्ता की कड़ी मेहनत के चलते जनता से उन्हें मिल रहा व्यापक समर्थन इस बात का प्रमाण है कि लुधियाना की जनता उन्हें अपना विधायक चुन चुकी है।” चंदन राखेजा ने आगे कहा कि पूरा विपक्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता से भयभीत है, और अब उनके लिए ‘सिंदूर’ एक चुनावी डर का प्रतीक बन चुका है।“विपक्ष को समझना चाहिए कि सिंदूर केवल सुहाग की पहचान नहीं है अपितु यह रणभूमि में उतरने वाले योद्धा के मस्तिष्क पर विजय और साहस का प्रतीक भी है। सिंदूर वह एहसास है जो जीत के विश्वास से जुड़ा होता है परन्तु विपक्ष के लिए उस अनुभव को पाना मुश्किल ही नहीं, असंभव है।”राखेजा ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा, “पंजाब की बेटियाँ और पंजाबन यह भलीभांती जानती हैं कि पंजाब की भलाई किसके साथ है और जिन्हें लुधियाना से उनकी स्वंय पार्टी के प्रत्याशी ने ही नकार दिया हो और उनके द्वारा बुलाई बैठक में आशू की उपस्थिती ना हो उनके लिए बेहतर होगा कि वे लुधियाना की बात न करें और न ही हमारे पंजाब की बहनों और बेटियों को सिंदूर का अर्थ समझाने का प्रयास करें।” उन्होंने कहा कि सिंदूर इतना पवित्र है कि जब वह किसी भी रूप में घर में आता है, तो वह घर में सुख, समृद्धि, ईश्वरीय आशीर्वाद और नव ऊर्जा का संचार करता है।








