

जालंधर : सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लोहियां खास की संस्थान प्रबंधन समिति ने सेशन 2024-25 के लिए ट्रेड प्लंबर और मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल के एक-एक पद पर अस्थाई तौर पर गेस्ट फैकल्टी इंस्ट्रक्टर की भर्ती के लिए आवेदन की मांग की है।
इस संबंध में सरकारी आई.टी.आई. लोहियां खास के प्रिंसिपल जसमिंदर सिंह ने बताया कि उम्मीदवारों को 15000 रुपये प्रति माह की निश्चित राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि योग्यता और अनुभव वेबसाइट https:/dgt.gov.in/cts_details पर देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अपना आवेदन आईटीआई लोहियां खास में 15 जून 2025 तक डाक/दस्ती या ई-मेल itilohian0gmail.com के माध्यम से जमा कराएं। उन्होंने कहा कि सी.आई.टी.एस. योग्यता रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस बारे में आगे बताया कि इंटरव्यू 20 जून 2025 को सुबह 11 बजे सरकारी आईटीआई लोहियां खास में आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के मूल सर्टिफिकेट तथा सत्यापित वेरिफाई कॉपी साथ लेकर आएं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए 94174-10589 पर सम्पर्क किया जा सकता है।








