

जालंधर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार की सरकार ने देश की मिडल क्लास फैमिलीज़ को बड़ी सौगात देते हुए GST स्लैब में ऐतिहासिक बदलाव किया है। इस फैसले से जहाँ देशभर के शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, वहीं रोज़मर्रा का सामान सस्ता होने से महंगाई पर भी लगाम लगेगी।भाजपा नेता इंजी. चंदन रखेजा ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा –“मोदी 3.0 सचमुच मिडल क्लास की सरकार है। GST रिफॉर्म से न सिर्फ व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान लौटी है, बल्कि गृहिणियों को भी राहत मिलेगी जो पूरे घर का बजट संभालती हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक बार फिर देश के साथ किया वादा निभाया है।”
*ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ी राहत*
ईजी.चंदन रखेजा ने बताया कि अब नई गाड़ियों पर पहले की तरह 14% + 14% + 17% सेस नहीं देना पड़ेगा। इसके स्थान पर केवल 1200 CC गाड़ी पर केवल 28% GST और उससे ऊपर की गाड़ियों पर केवल 40% GST ही देना होगा, और कोई अतिरिक्त सैस नहीं लगेगा। इस फैसले से टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर मार्केट में त्योहारों के दौरान एक बार फिर से रौनक लौटेगी।
*ऐतिहासिक कदम – हर वर्ग को लाभ*
ईंजी. रखेजा ने कहा –“यह फैसला केवल टैक्स में राहत नहीं है, बल्कि लोगों के लाइफस्टाइल में बदलाव लाने वाला कदम है। इस सुधार से व्यापार को रफ़्तार, उद्योगों को ऊर्जा और आम जनता को सुकून मिलेगा। यह मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी।”अंत में इंजी. चंदन रखेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का आभार जताते हुए कहा कि आने वाले समय में इन फैसलों का लाभ हर परिवार तक पहुँचेगा।









