

प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम में श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी का साप्ताहिक संकीर्तन किया गया जिसमें मुख्य सेवादार गौरव थापर ने बाबा का गुणगान किया 
हनुमान चालीसा का पाठ ,
कीर्तन की है रात बाबा आज थाने
हरे राम हरे रामा करते है हनुमाना ____
साज़ादो घर को गुलशन सा मेरे हनुमान आय है____
हो बाबा इतनी किरपा में तेरी पाता राहु _____
आदि भजन सुनाकर भगतो को झूमने पर विवश किया वा भजनों के माध्यम से संगत को बताया कि जो भी प्रेमी पूरी श्रद्धा विश्वास से बालाजी महाराज को अर्जी लगाता है और सीता राम हनुमान का सिमरन करता है उसे संसार में किसी प्रकार का कष्ट नहीं रहता और हर मनोकामना पूरी होती है अंत में भगवान को कई पारकर के भोग लगाये गये जिसमे छपन भोग चूरमा रोट प्रशाद ड्राई फ़्रूट लडू ,फल आदि के भोग प्रभु के अर्पण किए गए तद् उपरांत भगतो के लिये लंगर की विशेष वावस्था की ।यहाँ पर मुख्य सेवादार गौरव थापर ,विक्की जगोता ,गगन गरोवर, पवन मल्होत्रा,मनोज बाहरी, रवि मदान,ब्रजेश सोनू, हनी जोशी,विवेक मैल्होत्रा,पवन कोछड़,सुरिंदर राणा, राकेश जांगड़ा,पार्थ मेंनी ,गौरव घई,दविंदर गांधी,गौरव मुंजाल उपस्थित रहे
