


जालंधर : भाजपा का विशाल चौपाल कार्यक्रम फोल्ड़ीवाल में हो रहा है। उस कार्यक्रम से पहले सर्किट हाउस में हुई बैठक में दो भाजपा नेता आपस में भिड़ गए। एक नेता जालंधर वेस्ट के पूर्व विधायक बताए जा रहे हैं और दूसरे जालंधर कैंट से पूर्व विधायक हैं। दोनों के बीच तू तू मैं मैं और बहसबाजी की खबर सामने आई है। हालांकि दोनों के नाम सामने नहीं आए हैं लेकिन यह बात पूरी तरह से पक्की है कि दोनों में झगड़ा हुआ है। वैसे झगड़े के पीछे असल में किसी को पार्टी से बाहर निकालने की साजिश है।बताया जाता है कि जालंधर में भाजपा नेता ने अपने इलाके में दूसरे नेता की बढ़ रही गतिविधियों से परेशान होकर भाजपा के जिला प्रधान को गाली निकाल दी थी। इतना ही नहीं गाली निकालने के बाद जिला प्रधान के साथ हाथापाई करने लगा था कि तभी पूर्व विधायक बीच बचाव करने के लिये कूद पड़े। जिन्होंने भाजपा नेता जो दूसरी पार्टी के कभी विधायक हुआ करते थे को ऐसा करने से रोका तो उन्होंने पूर्व विधायक से बहस करनी शुरू कर दी। जिसके बाद पूर्व विधायक का पारा ऐसा चढ़ा कि उन्होंने भाजपा नेता को जमकर गालिया ‘निकाली, जिसके बाद बीच बचाव करने गनमैन कूद पड़े ओर दोनों को शांत करवाया, पर भाजपा नेता के द्वारा वहा मौजूद कोई पुराने ओर पार्टी के सीनियर नेताओं को अभद्र भाषा बोलने लगा जिसके पार्टी में भाजपा नेता एकजुट हो गए है ओर इस भाजपा नेता को वीरवार सुनील जाखड़ की रैली के बाद पार्टी से निकलवाने के लिए एकजुट






