जी राम जी योजना का विरोध वही लोग कर रहे हैं जिनकी भ्रष्ट कमाई बंद होने वाली है : सुनील जाखड़

by Sandeep Verma
0 comment
Trident News

Trident News

Trident News

जालंधर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकसित भारत जी राम जी योजना के संबंध में जन-जागरूकता के लिए चलाए जा रहे राज्य स्तरीय अभियान के तहत आज जालंधर कैंट विधानसभा के गांव फोलड़ीवाल में जालंधर भाजपा प्रधान सुशील शर्मा की अध्यक्षता मे एक जन-संवाद सभा हुई जिसने रैली का रूप धारण कर लिया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने नए रोजगार कानून का विरोध करने वालों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि नई व्यवस्था इन लोगों की भ्रष्ट कमाई पर रोक लगाएगी। इसी कारण आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इस गरीब-हितैषी फैसले का विरोध कर रही हैं।सुनील जाखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाया गया नया रोजगार कानून गरीब मजदूरों के हितों को केंद्र में रखकर बनाया गया है। इसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि मजदूर के हिस्से की ग्रांट अब ठेकेदारों और बिचौलियों की जेब में न जाकर सीधे मजदूर को मिले। इसी तरह रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि अपने आप को सेक्युलर बताने वाली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को इस योजना में “राम” नाम शब्द शामिल होने पर भी आपत्ति है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा दिल्ली विधानसभा में गुरु साहिबानों के लिए इस्तेमाल किए गए अत्यंत अपमानजनक शब्दों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी के नेताओं का असली चेहरा अब सबके सामने आ चुका है।उन्होंने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री भगवंत मान बेअदबी के दोषियों के लिए मौत की सजा का कानून बनाने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनसे संबंधित बेअदबी से जुड़ी एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रही है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह असली वीडियो है या एआई द्वारा बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यदि यह वीडियो सही पाई जाती है तो ऐसे व्यक्ति को पंजाब के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। इस मुद्दे पर पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने और हाईकोर्ट की निगरानी में जांच कराने की भी मांग की।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा नए कानून के विरोध को लेकर कहा कि वास्तव में इन लोगों को गरीब से ही नफरत है। वे नहीं चाहते कि गरीब का हक उसे मिले और उनके भ्रष्टाचार पर लगाम लगे। उन्होंने कहा कि जी राम जी योजना मजदूरों के हितों को सुनिश्चित करते हुए गांवों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।उन्होंने मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसे को अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए देशभर के राज्यों में विज्ञापनबाजी पर उड़ाया जा रहा है। यदि यही पैसा विकास पर खर्च किया जाए तो पंजाब के लोगों का भला हो सकता है। उन्होंने सवाल उठाया कि दूसरे राज्यों में पंजाब के पैसे से की जा रही विज्ञापनबाजी से पंजाब के लोगों को क्या लाभ मिल रहा है।IMG 20260108 WA0425 उन्होंने इसे राजनीतिक स्वार्थों के लिए सरकारी खजाने की खुली लूट करार दिया।पंजाब में लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों में नौ हत्याओं के कारण पंजाब दहल चुका है। पुलिस का डर खत्म हो चुका है और कानून-व्यवस्था की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई है। नशे पहले से भी अधिक बढ़ गए हैं, जबकि सरकार ने अपने तथाकथित नशों के खिलाफ युद्ध अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को शुरू करके सरकार ने मान लिया है कि अब पुलिस इसे रोकने में सक्षम नहीं है और लोगों को ही अपने घरों की सुरक्षा करनी होगी।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस कठिन मोड़ पर पंजाब के लोग अपना भविष्य भाजपा में देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही पंजाब को स्थिर, पारदर्शी, भ्रष्टाचार-मुक्त, शांति और भाईचारे पर आधारित सुशासन दे सकती है। उन्होंने दावा किया कि अगली चुनावों में पंजाब के लोग भाजपा के साथ खड़े होने का मन बना चुके हैं और पंजाब के युवाओं को नशे और गोली से केवल भाजपा ही बचा सकती है।इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पंजाब के सह-प्रभारी नरेंद्र रैना ने अपने संबोधन में कहा कि आम आदमी पार्टी का एकमात्र उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का विरोध करना और इनके लाभ को आम लोगों तक न पहुंचने देना है। उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्टों ने नरेगा में भ्रष्टाचार को उजागर किया था और गरीब के पैसे को कोई और न लूट सके, इसी उद्देश्य से योजना में बदलाव किया गया है।इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, सुशील रिंकू, सरबजीत सिंह, जगबीर सिंह ब्राड़ सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।IMG 20260108 WA0429

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि वे बताएं कि राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से पिछले चार वर्षों में गांवों के विकास के लिए कितनी राशि जारी की है। उन्होंने पंजाब सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना को भी धोखेबाज योजना बताते हुए कहा कि वास्तव में सरकार ने 10 लाख रुपये के इलाज का नहीं, बल्कि केवल 1 लाख रुपये तक के इलाज का ही प्रीमियम भरा है। इस प्रैस कांफ्रेंस में सुनील जाखड़ में महात्मा गांधी जी के बारे मे बहुत अच्छे विचार प्रकट इस कार्यक्रम मे पंजाब भाजपा महामंत्री राकेश राठौड़,प्रदेश उपप्रधान के.डी भंडारी,पूर्व सांसद सुशील रिंकू,पूर्व विधायक सरबजीत मक्कड़,पूर्व विधायक जगबीर बराड़,पूर्व विधायक शीतल अंगुराल,कैंट विधानसभा प्रभारी महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,महामंत्री राजेश कपूर,अमरजीत सिंह गोल्डी,मनु मोहन,मंडल प्रधान कुलदीप निमानक,जॉर्ज सागर,शिवदर्शन अब्बी,राहुल जामवाल,बलराज बधन,हरविंदर भट्टी(पंच),फिरोज़ मसीह,संतोख सिंह सोनू,विजय मसीह,सुमन भट्टी,सुमन मट्टू,तारो रानी,रणजीत कौर,जसवीर कौर,यूनिस गोरा,संतोष कुमारी,भूपेंद्र मान,मनजीत कौर,जसवीर सिंह (जस्सी जंडियाला),सोनू जमशेर,जस जौहल (जंडियाला) मनदीप बख्शी,हर बिलास,लखा (भोड़े सप्राय),पार्षद कंवर सरताज,पार्षद राजीव ढींगरा,पार्षद पति अजय बब्बल,पार्षद पति भगवंत प्रभाकर,पार्षद पति दर्शनलाल भगत,गौरव महे,माधुरी अनु माटा,दीपाली बगड़िया,राजन मल्हन,विकास निश्चल,सरबजीत कौर,गुरमेज कुमार,वंदना विक्रम मदान,उषा रानी आदि सैंकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे।

You Might Be Interested In
Trident News
Trident News
Trident News
Trident News
Trident News
Trident News
Trident News

Trident News

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page