


जालंधर : ईलाके के लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए, जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 के मोहल्ला भीम नगर में जालंधर MP चरणजीत सिंह चन्नी की ग्रांट से भीम नगर पार्क में बेंच लगाई गई हैं। मोहल्ले के बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे इस पार्क में टहलने आते हैं, उनकी सुविधा के लिए ये बेंच लगाई गई हैं। इस मौके पर पूर्व MLA और जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजिंदर बेरी, अध्यक्ष सुनीता मैडम, रमेश कुमार, मुनिपा स्वामी, राजू, नरेश, धर्मपाल, शाम मौजूद थे।






