रामपुरा फूल ( एस के वर्मा ): लाला कस्तूरी लाल सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर में आज एनएसएस और यूथ सेवाओं के डायरेक्टर स. कुलविंदर सिंह के दिशा निर्देशानुसार सर्वहितकारी विद्या मंदिर की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट अधीन भगत सिंह क्लब द्वारा विद्या मंदिर के प्रिंसिपल एस के मलिक की अगुवाई में शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह के जन्मदिन को बड़े ही उत्साह से मनाया गया। मोनिका सहगल और अनमोल कौशल ने सरदार भगत सिंह की सोच और विचारधारा को दर्शाती हुई कविताएं पेश की तथा जसप्रीत कौर ने सरदार भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार पेश किए। प्रिंसिपल मलिक ने सरदार भगत सिंह की क्रांतिकारी व खुली सोच के बारे में मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इसी सोच के कारण उनको उनकी दादी के दिए हुए नाम ‘भागां वाला’ से भगत सिंह बना दिया और उनकी छोटी-सी उम्र में बड़े-बड़े कारनामों तथा शहादत के सदके इतिहासकारों ने सरदार भगत सिंह को ‘शहीद-ए-आजम’ कहकर नवाजा। उनका जीवन एक ऐसा प्रकाश स्तम्भ है जो बलिदान के राह की ओर सदियों तक हमें रास्ता दिखाएगा। इसके साथ ही चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के साथ अन्य महान आजादी के परवानों को याद कर श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पण कर उनको नमन किया गया और ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ गीत के साथ भगत सिंह के जीवन की महान घटनाओं को याद कर ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए। अंत में प्रिंसिपल एस के मलिक की तरफ से ‘भगत सिंह क्लब’ के सभी सदस्यों को सरदार भगत सिंह के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी