जालंधर ( एस के वर्मा ): यह दीवाली जरूरतमंद बच्चों को खुशियां देकर मनाने का आह्वान करते हुए जिला प्रशासन ने एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत शहरवासी जरूरतमंद बच्चों के लिए खिलौने दान कर सकते है, जोकि जरूरमंद बच्चों में बांटे जाएगे।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह ने कहा कि यह अभियान 23 अक्तूबर 2022 तक चलेगा और इसके लिए जिला प्रशासकीय परिसर स्थित सर्विस सेंटर और जिला बाल सुरक्षा यूनिट कपूरथला चौक पर बॉक्स लगाए गए है, जहां शहरवासी नए या पुराने खिलौने दान कर सकते है, जिन्हें जरूरतमंद बच्चों में बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह प्रयास शहर निवासियों को अपने बच्चों या पोते-पोतियों के खिलौने दान करने की सुविधा देगा, यह जरूरतमंद बच्चों के लिए भी खुशी का स्रोत बनेगा।
जसप्रीत सिंह ने शहरवासियों को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का न्योता दिया और अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों को भी इस नेक काम में योगदान देने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि यह दीपावली जरूरतमंद बच्चों को खुशियां देकर मनाई जानी चाहिए और हर चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया जाना चाहिए। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला बाल सुरक्षा अधिकारी एवं लीगल प्रोबेशन अधिकारी से क्रम अनुसार 79738-46008 और 94177-14786 पर संपर्क किया जा सकता है।