वॉशिंगटन. भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना (Ro Khanna) ने भारत को काट्सा (CAATSA) कानून के तहत पांबदियों से छूट देने की मांग की है. इस कानून के तहत अमेरिका अपने विरोधी देशों से हथियारों की खरीदी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कदम उठाता है.
रूस से भारत ने एस-500 मिसाइल रक्षा प्रणाली (s-500 missile system) खरीदने के कारण अमेरिका कॉट्सा अधिनियम के तहत कार्रवाई पर विचार कर रहा है. इस मामले में भारत का पक्ष लेते हुए रो खन्ना ने कहा है कि भारत को अपनी रक्षा जरूरतों के लिए भारी रूसी हथियार प्रणालियों की जरूरत है. इसलिए इस संक्रमण काल में उसे CAATSA के तहत प्रतिबंधों में छूट दी जाए.
रूस और चीन की घनिष्ठ साझेदारी को देखते हुए हमलावरों को रोकने के लिए ऐसा करना अमेरिका-भारत रक्षा साझेदारी के सर्वोत्तम हित में होगा.
अमेरिका में वर्ष 2016 में एक कानून बनाया था जिसका नाम है ‘काउंटरिंग अमेरिकाज एजवर्सरीज थ्रू सैंग्सन्स एक्ट’ (Countering America’s Adversaries Through Sanctions Act) (CAATSA). इस कानून के तहत भारतीय अधिकारियों और सरकार पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
अमेरिका का यह कानून वहां की सरकार को यह अधिकार देता है कि वह रूस से बड़े हथियार खरीदने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई करे. अमेरिका ऐसा 2014 में रूप के क्रिमिया पर कब्जा करने और 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस द्वारा कथित तौर पर धांधली कराने के आरोप के कारण कर रहा है.
रो खन्ना कौन हैं?
बता दें कि भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ‘कांग्रेशनल इंडिया कॉकस’ का डेमोक्रेटिक उपाध्यक्ष हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद रो खन्ना (46) अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करते हैं. कांग्रेशनल इंडिया कॉकस, अमेरिकी संसद के सदस्यों का एक समूह है. इस समूह का 1994 में गठन होने के बाद पहली बार इस (उपाध्यक्ष) पद का सृजन किया गया है.