सावन का सोमवार आज 10 जुलाई को है. सावन के सोमवार का विशेष महत्व होता है. इस दिन भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के प्रयास करते हैं.
सावन में सोमवार का विशेष महत्व : इस साल सावन में अधिकमास लगने के कारण सावन दो महीने का होगा, जिसमें कुल 8 सावन सोमवार के व्रत पड़ेंगे. वैसे तो शिवजी की पूजा के लिए सोमवार का दिन समर्पित होता है. लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार को महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन किए पूजा-व्रत से दोगुने फल की प्राप्ति होती है
शिवजी के 5 चमत्कारी मंत्र :
कल सावन के पहले सोमवार पर पूजा में भगवान शिव के इन 5 चमत्कारी मंत्रों का जाप जरूर करें.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे
नमो स्तवन अनंताय सहस्त्र मूर्तये, सहस्त्रपादाक्षि शिरोरु बाहवे. सहस्त्र नाम्ने पुरुषाय शाश्वते, सहस्त्रकोटि युग धारिणे नम:
ॐ नम: शिवाय।
सावन सोमवार पर बनेंगे कई शुभ योग : सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई 2023 को है. इस दिन गजकेसरी योग बुध, शुक्र योग, लक्ष्मी नारायण योग, सूर्य और बुध की युती से बुधादित्य जैसे राजयोग बनेंगे
सावन के पहले सोमवार इन राशियों पर बरसेगी शिव की कृपा : सावन का पहला सोमवार धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद खास माना जाता है. लेकिन ज्योतिष के अनुसार, सावन के पहले सोमवार यानी 10 जुलाई का दिन कई राशियों के लिए खास रहने वाला है. इस दिन सिंह, मीन, धनु, तुला और मिथुन राशि वाले लोगों पर भगवान शिव की कृपा बरसने वाली है