जालन्धर ( एस के वर्मा ): वार्ड नं:54 के अंर्तगत पड़ते हुए काजी मुहल्ला मेशी बेकरी वाली गली में 15 से 20 दिनों से आ रही सीवरेज की दिक्कत का हल नार्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा की तरफ से सेवा कर रहे कांग्रेस नेता व समाज सेवक विकास तलवाड़ ने अपनी प्रिवेट टीम को लेकर इस समस्या का हल किया गया इस मौके पर जानकारी देते हुए विकास तलवाड़ ने बताया कि आज वार्ड नं:54 इलाके से मुकेश खन्ना मेशी ने सूचना दी है सीवरेज बंद होने से लोगों का रहना व निकलना बहुत मुश्किल हो गया था जिसका हल विकास तलवाड़ की तरफ से जल्द किया गया इस मौके पर नितिन खन्ना, संजू नारग,ऋषि कपूर व अन्य मुहल्ला निवासी उपस्थित रहे







