पटियाला ( व्यूरो ): कांग्रेस ने पटियाला की सांसद परनीत कौर को निलंबित किया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस की अनुशासन समिति ने कौर को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों में जवाब देने को कहा कि उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाए। कांग्रेस ने यह कार्रवाई पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के आदेशों पर की है। वहीं दूसरी तरफ वीरवार शाम ही कैप्टन ने हरियाणा सीएम से मुलाकात के बाद अपनी पत्नी व कांग्रेस को लेकर बयान भी जारी किया था।







