राजविंदर कौर थियाड़ा कॉनवेयर की अध्यक्ष निुयक्त

by Sandeep Verma
0 comment

जालंधर ( एस के वर्मा ):  पंजाब के मुख्य मंत्री ने आम आदमी पार्टी की पंजाब प्रवक्ता और स्टेट सचिव राजविंदर कौर थियाड़ा को पंजाब स्टेट कंटेनर एंड वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष नियुक्त किया है। कॉनवेयर का अध्यक्ष बनने पर राजविंदर कौर थियाड़ा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान और राज्य सभा सांसद संदीप पाठक और राज्य सभा सांसद राघव चड्डा का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमांड ने उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे वह पूरी लगन से निभाएंगी। IMG 20230207 WA0599    उन्होने कहा कि लोकसभा उपचुनाव और जालंधर नगर निगम के चुनावों में वह पूरी तनदेही से कार्य करते हुए पार्टी की जीत को सुनिश्चित करेंगी। उन्होने सभी कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए कहा। इस अवसर पर आज विधायक रमन अरोड़ा, विधायक शीतल अनुराग, विधायक बलकार सिंह, मगल सिंह अध्यक्ष कृषि निर्यात, चेयरमैन प्लानिंग बोर्ड अमृतपाल, उत्तर प्रभारी दिनेश ढल, सचिव जालंधर सुभाष शर्मा, फिलौर प्रभारी प्राचार्य प्रेम कुमार, आदमपुर प्रभारी जीत लाल भाटी, शाहकोट रतन सिंह कक्कड़कलाह तथा बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता राजविंदर थियाड़ा को बधाई देने के लिए पहुंचे।

Trident AD Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page