आम आदमी पार्टी की सरकार झूठ बोलने में माहिर : सुखबीर सिंह बादल

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर ( एस के वर्मा ): शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी की यह झूठ बोलने निंदा करते हुए कहा कि उसके पास पीएसपीसीएल का कोई पैसा बकाया नही है, जबकि सच्चाई यह है कि सरकारी रिकाॅर्ड के अनुसार राज्य बिजली कंपनी पर 7,475 करोड़ रूपया बकाया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि पीएसपीसीएल पर अधिक बकाया हो सकता है, क्योंकि आप पार्टी की सरकार वित्तीय आंकड़ो में हेराफेरी करने में माहिर है। उन्होने कहा, ‘‘ पीएसपीसीएल वेबसाइट के अनुसार यूटिलिट पर 4870 करोड़ रूपये की बकाया सब्सिडी और 2605 करोड़ रूपये सरकारी विभागों के बकाया बिलों के कारण बकाया है। इससे स्पष्ट होता है कि वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने यह सफेद झूठ बोला है कि पंजाब सरकार पर पीएसपीसीएल का कोई बकाया नही है सरदार बादल ने कहा कि पंजाब सरकार ने पंजाब में मानव निर्मित वित्तीय और बिजली संकट पैदा कर दिया है और राज्य ने इस साल 45,000 करोड़ रूपये उधार लिए थे, लेकिन पीएसपीसीएल को बकाया भुगतान करने से इंकार कर दिया हैं। JLD 5    उन्होने कहा, ‘‘ आम पार्टी ने एक भी विकास प्रोजेट शुरू करके कोई पूंजी निवेश नही किया है। इसने आम आदमी क्लीनिक और विज्ञापनों जैसे हथकंडों पर करोड़ो रूपये बर्बाद कर दिए हैं’’सरदार बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कर्तव्य निभाने में लापरवाही करना पंजाबियों को बहुत मंहगा पड़ेगा। उन्होने कहा, ‘‘ हम सब टाइम बम पर बैठे हैं पीएसपीसीएल दिवालिया हो चुकी है और उसके पास नियमित मरम्मत के लिए भी फंड नही है। उन्होने कहा कि सर्दियों में भी मांग आपूर्ति से अधिक है। इस प्रवृति के विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं, क्योंकि इसके कारण औद्योगिक क्षेत्र को धक्का लगेगा और गर्मियों में धान की फसल भी खतरे में पड़ सकती है’ सरदार बादल ने कहा कि भगवंत मान आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के हाथों की कठपुतली हैं और उन्होने राज्य का शासन सांसद राघव चडडा के हवाले कर दिया है। सरदार बादल ने कहा, ‘‘ कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है और मादक पदार्थों की बढ़ोतरी हो रही है’ आदमपुर शहर में अपने दौरे के दौरान सरदार बादल ने जालंधर-होशियापुर फ्लाइओवर का निरीक्षण किया, जहां निर्माण कार्य 2017 से बंद पड़ा हुआ है। सरदार बादल ने स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए खुलासा किया कि निर्माण कार्य 2016 में अकाली सरकार के दौरान शुरू किया गया था , लेकिन अगले साल जब कांग्रेस सरकार ने बागडोर संभाली तो यह कार्य बंद हो गया। उन्होने लोगों को मुददे को उठाने और सरकार को प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मजबूर करने का आश्वासन दिया सरदार बादल ने जालंधर, करतारपुर, और आदमपुर विधानसभा हलकों में अपने दिन भर के दौरे के दौरान एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों से बातचीत की और उनका दुख-सुख सांझा किया। सरदार बादल ने आगामी लोकसभा और नगर निगम चुनावों में अकाली दल को चुनने के लिए जनता से आग्रह करते हुए कहा कि अकेले अकाली दल ने ही पंजाबियों के दर्द और आवश्यकताओं को समझकर उनका निवारण किया, अन्य पार्टियों को तो उनके दर्द से कोइ लेना देना ही नही था, क्योंकि उनकी तो सिर्फ वोट लेने में ही दिलचस्पी है।इस मौके पर सरदार बादल के साथ पवन कुमार टीनू , गुरप्रताप वडाला, कुलवंत मनन और जगबीर बराड़ भी शामिल थे।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786