जालंधर ( एम के शर्मा ): आज के समय में युवाओं को हमारे पवित्र ग्रंथों से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर देते हुए पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने श्रीमद्भगवत गीता को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताया और कहा कि जो कोई भी इस पवित्र ग्रंथ को पढ़ता है वह भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्त करता है। .सोमवार शाम यहां साईं दास स्कूल के मैदान में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ के मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गीता केवल एक पवित्र शास्त्र ही नहीं बल्कि जीवन जीने का तरीक़ा भी है। उन्होंने कहा कि जो लोग श्रीमद्भागवत के उपदेशों का पालन करते हैं वे जीवन के कष्टों को दूर करते हैं क्योंकि यह पवित्र शास्त्र उन्हें जीवन में किसी भी प्रकार की कठिनाई को सहन करने का साहस और शक्ति देता है।
उन्होंने सात दिन के श्रीमद् भागवत कथा आयोजन के लिए प्रसिद्ध कथाकार जय किशोरी को आमंत्रित करने पर जालंधर की पावन भूमि पर इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा के प्रयासों की सराहना की। श्री संधवा ने कहा कि इस आयोजन से इस पावन नगरी में एक और मिसाल साबित होगी , जिसमें जय किशोरी जी जैसे कथाकार संगीतमय प्रस्तुति द्वारा श्रीमद्भागवत की शिक्षाओं पर प्रकाश डालेंगे। इस अवसर पर विधायक शीतल अंगुराल, उद्योगपति शीतल विज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।







