जालंधर ( एम के शर्मा ): भारतीय जनता पार्टी के पूर्व निकाय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भगत चुन्नी लाल ने अपने बेटे महेंद्र भगत के फैसले से आहत होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी को जानकारी दी कि यह फैसला महिंद्र का अपना फैसला था उसने मेरी कभी भी अपने इस निजी और स्वार्थ भरे फैसले में राय नहीं मांगी मैं उसके इस फैसले से बहुत आहत और दुखी हूं चुन्नीलाल भगत ने कहा कि भगत बिरादरी हमेशा ही भाजपा के साथ खड़ी रही है और भाजपा को ही वोट देगी उन्होंने कहा कि मैं हमेशा जनसंघ के साथ जुड़ा रहा हूं मेरा जन्म भाजपा परिवार में हुआ है और मैं मरूंगा भी भाजपा में ही भगत चुन्नीलाल जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमारी भगत बिरादरी को और मेरे परिवार को जितना मान और सम्मान दिया है मैं उनका ताउम्र ऋणी रहूंगा उन्होंने कहा कि मैंने लालचंद सब्बरवाल,सुरेंद्र मुरगई, बाबू जगदीश नारायण, वेदा मल कपूर, मनमोहन कालिया, जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ काम कर पार्टी को खड़ा किया।इस मौके पर सभी वरिष्ठ भाजपा नेता जिसमें पूर्व विधायक एवं मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व संसदीय सचिव कृष्ण देव भंडारी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा,वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी एवं जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,राजीव ढींगरा,दविंद्र भारद्वाज, दर्शन लाल भगत ,अमित तनेजा, मंडल अध्यक्ष गौरव जोशी,सुदेश भगत, कुणाल शर्मा,विकास शर्मा, राकेश राणा,पुरण भारती,उपस्थित थे।







