जालंधर ( एस के वर्मा ): आबकारी विभाग की टीमों द्वारा आज नूरमहल और फिल्लौर क्षेत्र के मंड क्षेत्रों में विशेष अभियान के दौरान 19000 किलो शराब बरामद कर नष्ट की। उपचुनाव को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने निर्देश दिया कि ऐसी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के संबंध में सूचना मिलते ही तत्काल उचित कार्रवाई की जाए। सहायक कमिश्नर आबकारी सुखविंदर सिंह ने आज आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी इंस्पैक्टर की एक टीम, जिसमें रविंदर सिंह, राम मूर्ति और बलदेव कृष्ण शामिल थे, पुलिस कर्मचारियों के साथ सतलुज नदी के किनारे भोडे बुर्ज संघोवाल, ढगारा, मियोंवाल और गन्ना गांव से 38 प्लास्टिक तिरपाल बरामद कर शराब नष्ट की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तिरपाल में 500 किलो शराब थी, जो कि 19000 किलो है, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके इलावा टीमों ने 25 बोतल अवैध शराब, 5 लोहे के ड्रम, दो कंटेनर बरामद किए है। इस संबंध में बिलगा थाने में मामला दर्ज किया गया है।