श्री वाल्मीकि तीर्थ के संत नछत्तर नाथ शेरगिल ने श्रद्धालुओं सहित दिया भाजपा को समर्थन

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर : केंद्रीय सांस्कृतिक मामलों के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को आज उस समय जबरदस्त मजबूती मिली जब श्री गुरु ज्ञान नाथ वाल्मीकि धर्म ट्रस्ट श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर के संत नछत्तर नाथ शेरगिल ने अपने श्रद्धालुओं और सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की। इसके अलावा डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर) के प्रदेश प्रधान विकास हंस ने अपनी पूरी कोर कमेटी और विधानसभा हलका इंचार्जों व कार्यकर्ताओं सहित भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की। इनके अलावा कांग्रेस और अकाली दल के नेता भी भाजपा में शामिल हुए। संत नछत्तर नाथ शेरगिल ने भाजपा को समर्थन देने के सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जिन्होंने एक मजहबी सिख इंदर इकबाल सिंह अटवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसलिए वह पूरे समाज से अपील कर रहे हैं कि वह अटवाल की जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दें तथा उन्हें वोट कर विजयी बनाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा हाईकमान का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने समाज के दलित व्यक्ति को उम्मीदवार बनाकर पूरे समाज को मान सम्मान दिया है। डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर) के प्रधान विकास हंस ने इस मौके पर कहा कि उनकी पूरी कोर कमेटी और सभी नौ विधानसभा हलकों के इंचार्ज तथा कार्यकर्त्ता 10 मई तक अपनी पूरी ताकत भाजपा प्रत्याशी इंद्र इक़बाल सिंह अटवाल को जिताने में झोंक देंगे। फिर 13 मई के बाद आगे पार्टी के निर्णय के बारे में घोषणा की जाएगी। अर्जुन राम मेघवाल ने भाजपा में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों में एक नीति वंचितों को वरीयता भी शामिल है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी का भी यही मिशन था वंचित को वरीयता। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी भी उनके उसी मिशन को लेकर आगे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले सभी नेताओं को पार्टी में बनता उनका पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। भाजपा के प्रदेश महामंत्री जीवन गुप्ता ने सभी का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों व अन्य संगठनों के लोग बड़ी संख्या में भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों और भाजपा शासित प्रदेशों में तेजी से हो रहा विकास है। जीवन गुप्ता ने कहा कि जिस तरह लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव भाजपा के उम्मीदवार इंद्र इकबाल सिंह अटवाल अवश्य जीतेंगे।
भाजपा में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए पूर्व मंत्री डॉ राज कुमार वेरका ने कहा कि जिस तरह बड़ी तादाद में लोग इन्द्र इकबाल सिंह अटवाल को अपना समर्थन दे रहे हैं, उससे भाजपा की जीत सुनिश्चित है।

भाजपा का समर्थन करने वाली डीपीआई (अंबेडकर) की टीम

डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर की ओर से भाजपा को समर्थन देने वालों में प्रदेश प्रधान विकास हंस, कोर कमेटी के प्रधान शिंगारा सिंह कल्याण, महासचिव दीपक घई, चेयरमैन डॉक्टर नरेश बैंस, प्रवक्ता पंडित रोशन लाल, हलका इंचार्ज मोहन सिंह लद्धड़ (उत्तरी हलका), मणि मान कैंट विधानसभा हलका, सन्नी खोसला वेस्ट हल्का, एडवोकेट सागर सहोता करतारपुर हल्क, विवेक सभरवाल सेंट्रल हल्का, शिवकुमार गोग आदमपुर हल्का, जगपाल सिंह नकोदर हल्का, कश्मीर सिंह शाहकोट हल्का और बलविंदर बाहरी फिल्लौर विधानसभा हलका शामिल है। कांग्रेस और अकाली नेताओं ने हाथ और तकड़ी छोड़ थामा भाजपा का कमल इस मौके पर कांग्रेस के एसएससी विंग के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक सोंधी, अकाली दल के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जिला परिषद के पूर्व सदस्य मनजीत सिंह आवादान, लक्ष्मण सिंह सहोता (नकोदर), हरप्रीत हैप्पी (सैदपुर) और हरप्रीत सिंह हैप्पी (शंकर) शामिल हैं।

You Might Be Interested In
Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786