जालंधर ( एस के वर्मा ): लोकसभा उपचुनाव को लेकर नार्थ हलके से बड़ी खबर सामने आई है। जहां ढन्न मोहल्ला में वोटिंग को लेकर बूथ पर झगड़ा हो गया। इस दौरान लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। बता दें कि आज लोकसभा उपचुनाव की वोटिंग सुबह 10 बजे तक 9.6 प्रतिशत हो चुकी है। हालांकि कई जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हो रही है। लेकिन अभी भी कुछ इलाकों में मामूली विवाद के मामले सामने आ रहे हैइस हंगामें में कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आय़ा है। इस झगड़े में कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हो गया। हंगामे की सूचना मिलते ही अर्धसैनिक बल मौके पर पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस कर्मियों के वहां पर मौजूद रहने के बावजूद इस मामले पर हंगामा करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं दूसरी ओर वोटिंग के लिए वोटरों में उत्साह देखने को मिल रहा है। ढोल के साथ वोटरों का स्वागत किया जा रहा है। पोलिंग स्टेशन पर बुजुर्गों व पहली बार वोट डालने वालों को सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं। इसके साथ स्कूलों के स्टूडेंट्स वालंटियर बन लोगों की मतदान करने में मदद कर रहे हैं। दिव्यांगों को व्हील चेयर पर पोलिंग बूथ पर पहुंचा रहे हैं।