जालंधर : देहात पुलिस ने इरादा कत्ल मामलें में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसपी मनप्रित सिंह ढिल्लों, डीएसपी हरजिंदर सिंह ने बताया कि अन ट्रेस मामले को सुलजाते हुए थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इस मामले कि जांच में पता चला कि पिड़ित करणवीर सिंह के चाचा अमरिक सिंह ने 2 जून को उसे कत्ल कराने के इरादे में कुछ युवकों को सुपारी दी है। जब करणवीर अपने घर से शाम को निकला तो लिंक रोड़ पर 2 मोटरसाइकिलों पर सवार युवकों ने तेजधार हथियारों से उस पर धावा बोल दिया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया था। आप को बात दे की करणवीर सिंह पुत्र सुरजित सिंह वासी हरदो शेख के बयानों पर मुकद्दमा नं 48 आईपीसी की धारा के तहत गुरजित सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह वासी मेंहतपुर, रोहित गिल पुत्र केवल सिंह वासी बादशाह पुर, रोहित गिॅल पुत्र बलविंदर सिंह वासी बड़ा मोहल्ला ,राहुल पुत्र विजय कुमार वासी मोहल्ला तलाअ वाला, काका पुत्र देवी दास वासी बड़ा मोहल्ला, अमरिक सिंह पुत्र लख्विंदर सिंह वासी हरदो शेख, नवजोत कौर पुत्री अमरिक सिंह वासी हरदो शेख पर मामला दर्ज कर लिया था।







