जालंधर : देहात पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 28 किलो चुरा पोस्त, 2 किलो 550 ग्राम अफीम रामद की है।एसएसपी मुखविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना गोराया पुलिस टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान डीके मेमोरियल ढाबे के पास मौजूद थे। जहां उन्होंने एक ट्रक को रोककर तालाशी ली। इस दौरान ड्राइवर तेजिंदर और राजकुमार के कब्जे से 2 किलो 550 अफीम और 20 किलो चुरा पोस्त बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लवप्रीत कौर निवासी गांव किंगरा चौ वाला, डैनी उर्फ गोपी निवासी थाना बिलगा, तेजिंदर सिंह उर्फ निक्का निवासी गांव लादियां और राजकुमार निवासी गांव भगता के रूप में हुई है।







