जालंधर : महानगर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा शहर , बाजारों में किए गए अवैध कब्जों से मुक्त कराने का जो अभियान शुरू किया गया है, उसे निरंतर लगातार जारी रखा जाए, ज्यादातर जनता इस अभियान को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस मौके पर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की शहरी प्रधान कंचन ठाकुर ने बताया कि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के आने पर शहर के बाजारों में हुए अवैध कब्जों को कुछ ही दिनों में जो काम कर दिखाया है, उसे कई सालो से कोई भी अधिकारी नहीं कर पाया है।अब शहर की ज्यादातर सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति दिखाई नहीं देती है। अब अवैध कब्जों मुक्त होने से सड़कें चौड़ी व खुली दिखाई दे रही है और यातायात, राहगीर सड़क की बजाय फुटपाथ का उपयोग करने लगे है। कंचन ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा अपनी समुची टीम सहित मिलकर गरीब रेहड़ी, फड़ी व खोखा दुकानदारो के तहत स्थाई स्थान मुहैया कराए ताकि बेरोजगारी की कगार पर खड़े लोग अपने परिवारों के लिए रोजी रोटी का प्रबंध कर सकें। उन्हाने कहा कि जल्द पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा को हमारी शहरी महिला कांग्रेस टीम एक हम मीटिंग भी करेगी और महिला की सुरक्षा के लिए उनका सहयोग भी मांगेगा जिसके कारण हमारे शहर की महिला शक्ति निडर होकर शहर में कहीं भी बेखबर डर से वह अपने घरों से बाहर निकल सके इसी के साथ ही जिला महिला कांग्रेस की टीम की तरफ से पुलिस कमिश्नर को सम्मानित भी किया जाएगा
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा को जिला महिला शहरी की कमेटी करेगी सम्मानित : कंचन ठाकुर
previous post