पंजाब सरकार के इशारे पर विकसित भारत संकल्प यात्रा मे सहयोग ना कर जनता को मिलने वाले फायदो मे रुकावट बने सरकारी कर्मचारी : सुशील शर्मा

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर : मोदी सरकार द्वारा जनता को केंद्र की आयुष्मान योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, विश्वकर्मा योजना,उज्वला योजना जैसे दर्जनों योजनाओ का जनता के द्वार तक पहुंचा सीधा फायदा देने के मकसद से शुरू की गई थी। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जालंधर भाजपा नेताओ ने पंजाब सरकार के कर्मचारियों द्वारा सहयोग ना मिलने को लेकर पंजाब की भगवंत मान सरकार को दोषी बता कर तीखा हमला बोला है।इस विषय पर जानकारी देते जिला भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ की सूचना आम लोगों तक पहुंचाने के मकसद से देश के कोने कोने में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है।उन्होंने कहा कि इसके तहत जालंधर में मान सरकार के इशारे पर सरकारी कर्मचारियों ने विकसित भारत यात्रा में सहयोग न करके आम लोगों को मिलने वाले लाभों में बहुत बड़ी रुकावट पैदा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की घटिया राजनीति ने अपने वोट बैंक को बढ़ाने की खातिर केंद्र सरकार की नीतियों को हमेशा से ही अनदेखा किया है और आज उसका प्रमाण सभी के सामने है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम लोगों को योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक जाने के लिए केंद्र के मोदी सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है। मंनोरंजन कालिया ने कहा कि अगर पंजाब सरकार सहयोग करे तो जनता को घर बनाने के लिए पैसे मिलने का मामले तुरंत हल होगे और और प्रदेश में सभी के पास अपने अपने घर होंगे।उन्होंने कहा कि पूरे भारत में केंद्र की योजनाओं से लाखों लोगों ने लाभ लिए है और पंजाब में भी जो लोग इनसे वंचित रह गए है वो इस यात्रा में सम्मिलित होकर उसके बारे में जानकारी ले सकते है।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने इस यात्रा में सहयोग न करके लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।के डी भंडारी ने कहा कि मोदी सरकार की इस यात्रा से लोगो को 5 लाख का फ़्री इलाज करवाने वाले आयुष्मान भारत कार्ड बनने थे और बहुत सी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सेवाएं भी दी जा रही हैं।उन्होंने कहा कि आप सरकार ने केंद्र सरकार की बढ़ती हुई लोकप्रियता को दबाने के लिए पंजाब के सरकारी कर्मचारियों पर दबाव डालकर पंजाब के लोगों के हितों को ठेस पहुंचाई है और जिसे लोग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।अविनाश चंद्र ने कहा कि भगवंत मान सरकार की गलती से विश्वकर्मा योजना के लाखों रुपए हज़ारो लोगो को नही मिल रहे और जिसके कारण उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है।उन्होंने कहा कि जहां इन योजनाओं से रोजगार के नए अवसर पैदा होने थे वही प्रति व्यक्ति आय में भी वृद्धि होनी थी लेकिन पंजाब सरकार के इस घटिया रवैया ने आप सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। सरबजीत मक्कड़ ने कहा कि सरकार के दबाव में प्रशासनिक अधिकारी जालंधर के हर गांव,शहर मे बैठे लोगो को मिलने वाले आर्थिक लाभ नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की देश हित नीतियों को आप सरकार ने जालंधर और पंजाब में अनदेखा करके बहुत बड़ा विश्वाघात किया है जिसका परिणाम उन्हें आने वाले लोकसभा चुनाव में हार का सामना देखने को मिलेगा।इस मौके पर पंजाब भाजपा के पूर्व सचिव अनिल सच्चर,पूर्व जिला भाजपा प्रधान रमन पब्बी,जिला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,राजेश कपूर,पूर्व महामंत्री प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य भगवंत प्रभाकर आदि मौजूद थे।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786