जालंधर : बीते दिनों में पूर्व कौंसलर हंस राज ढल्ल की धर्मपत्नी पार्षद वार्ड नं 33 श्रीमति कमला रानी अपनी जीवन यात्रा पूरी करते हुए प्रभु चरणों में विलीन हो गई हैं पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर राजा बडिंग ने कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक प्रधान व वेस्ट हल्का के इंचार्ज हरीश ढल के निवास स्थान पर पहुंचकर उनके माता श्रीमति कमला रानी जी के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की अमरिंदर राजा बडिंग ने कहा, “पार्षद वार्ड नं 33 श्रीमति कमला रानी जी के निधन से दुख हुआ। उन्हें इलाका निवासी लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए याद किया करेगी। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”इस मौके पर उनके साथ जिला शहरी प्रधान राजिंदर बेरी, करतारपुर हल्का इंचर्ज कांग्रेस पार्टी राजिंदर सिंह माजुद रहे