चंडीगढ़ : एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के नेतृत्व में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा 8 मार्च से 11 मार्च तक ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गतका चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप का आयोजन एल एन सी टी यूनिवर्सिटी भोपाल के सचिव डॉ. अनुपम चोकसी एल एन द्वारा किया गया है। वॉयस चांसलर सीटी के डॉ. नरेंद्र कुमार थापक और एल एन सी टी के शारीरिक शिक्षा निदेशक डॉ. पंकज जैन की देखरेख में आयोजित की जा रही है। यह जानकारी देते हुए नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री हरजीत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि महासचिव श्री सिमरनजीत सिंह और उपाध्यक्ष श्री इंदरजोध सिंह जीरकपुर की देखरेख में एसोसिएशन का राष्ट्रीय पदाधिकारी शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ऑल इंडिया इंटरवर्सिटी के लिए तकनीकी अधिकारियों का चयन किया गया।40 मुक्ते शहीदों सिंहों गतका अखाड़ा श्री मुक्तसर साहिब के जत्थेदार सरदार शमिंदर सिंह ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि गुरजिंदर सिंह का इस टूर्नामेंट के लिए चयन उनके माता-पिता, परिवार और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल और महासचिव सिमरनजीत सिंह जी को धन्यवाद किया । पंजाब स्टेट आई हेड, श्री कंवर इंद्रजीत सिंह, , और पंजाब कॉल सेंटर इंचार्ज श्री शेखर राणा के साथ विशेष कर्तव्य अधिकारी श्री अंकित बंसल (ओ एस डी) ने भी सभी समर्थकों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय गतका एसोसिएशन को धन्यवाद किया ।







