सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में हिमाचल परिवार संघ की ओर से विशाल जलसे का आयोजन

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर : भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में जालंधर शहर के पूर्व मेयर एवं भाजपा पंजाब प्रदेश के महामंत्री राकेश राठौर की अध्यक्षता में हिमाचल परिवार संघ की ओर से संजीव मिंटू व दविंदर मिंटू के नेतृत्व में जालंधर लोकसभा चुनावों को लेकर एक विशाल जलसे का आयोजन स्थानीय रिसोर्ट में किया गया ।जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित केंद्रीय खेल, युवा, व सूचना एवं प्रसारण, मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित हुए इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, संगठन मंत्री विद्या भारती पंजाब राजेंद्र जी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा, विधायक शीतल अंगूराल, मुख्य रूप से उपस्थित थे और इस बैठक में दर्जनों युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी जन हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा में शामिल करवाया।

कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार का न सिर्फ पंजाब में बल्कि अन्य राज्यों में भी बुरा हाल है जिसके चलते किसी भी राज्य की जनता इनको झूठ पर विश्वास नहीं कर रही इससे यह बात तो स्पष्ट है कि जनता इनको झूठ की सच्चाई से अच्छी तरह वाकिफ हो चुकी है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले 10 सालों में पंजाब के लिए बहुत से महत्वपूर्ण कार्य किये जिसमें से श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलना, गुरु नानक देव जी के 550वे गुरपुरब को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पूरी श्रद्धा के साथ मनाया ,अफगानिस्तान में सिख परिवारों को व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पूरी हिफाजत के साथ वापस लाना, गुरु तेग बहादुर जी के 400वे गुरपुरब को पूरे देश में श्रद्धा के साथ मनाना, चार साहिबजादो की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया ,श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा को सुगम व सरल बनाने के लिए रोपवे बनाने का काम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने किया ।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज जालंधर को दो-दो विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन मिलने जा रहे हैं ।अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज बाहरी ताकते पंजाब की शांति और भाईचारे को खराब कर रही है और यह वह ताकते हैं जिनका पंजाब से कोई लेना-देना नहीं अनुराग ठाकुर ने कहा कि जालंधर और पंजाब के विकास के लिए भाजपा का सांसद लाना होगा इसके लिए अब यह हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने देश अपने राज्य और अपने शहर के विकास के लिए हम अपने सभी सगे संबंधियों को फोन कर भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करें।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं एक छोटा सा उदाहरण देता हूं कि 2014 से पहले 10 साल कांग्रेस की सरकार थी और उसे सरकार में घोटाले ही नहीं महा घोटाले हुए जिसमें 2G घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, कोयला घोटाला, अगस्ता वेटलैंड,जैसे बहुत बड़े घोटाले भाई भतीजाबाद सरकार में हुए और ऐसे कई बड़े घोटाले हुए जिससे लगता था कि देश डूब जाएगा पर तभी नरेंद्र मोदी के रूप में एक उम्मीद की किरण नजर आई और आज 10 साल हो गए नरेंद्र मोदी की सरकार बने हुए और एक रुपए का घोटाला आज तक सामने नहीं आया यह नरेंद्र मोदी की साफ नियत और नीति वाली सरकार है हमने ईमानदारी से सरकार चलाई जिसका नतीजा देश की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर पर थी और हमने 10 सालों में अंग्रेजों को पछाड़ते हुए पांचवें नंबर पर लेकर आए और अगले कुछ सालों में हमारे देश की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी यह साफ नियत और नीति वाली सरकार का काम है हमने एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया और अगले तीन सालों में 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप नेशन बनाया और कहा कि पहले विदेशी मुद्रा भंडार 300 मिलियन डॉलर था और आज 620 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया है यह है ईमानदार सरकार का काम जो कि कांग्रेस की सरकार पिछले 60 सालों में भी ना कर पाई अनुराग ने कहा कि हमने 10 साल में जो कर दिखाया है वह किसी भी सरकार ने नहीं किया हमने एक्सपोर्ट को बढ़ाकर दुगना कर दिया पहले यह 370 मिलियन डॉलर था और अब बढ़कर 776 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया है पहले सारे मोबाइल फोन में उसके स्पेयर पार्ट्स चीन या वियतनाम में बनते थे आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश बन चुका है पिछले साल देश ने 4 लाख करोड़ के मोबाइल फोन बनाए यह भी अपने आप में एक बहुत बड़ा कीर्तिमान है पहले हम खिलौने के लिए दूसरे देशों पर निर्भर थे और आज हम खिलौने बनाकर दूसरे देशों को भेज रहे हैं यह भी एक कीर्तिमान है पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे और आज दुगने होकर 150 एयरपोर्ट बन चुके हैं पहले 96000 किलोमीटर हाईवे थे अब 1लाख 50हजार किलोमीटर हाईवे बन चुके हैं ।पहले 3 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़के थी और अब 7लाख 20 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़क बन चुकी हैं अनुराग ने कहा कि पहले देश में एक भी बंदे भारत ट्रेन नहीं थी और आज देश में 41 वंदे भारत ट्रेन अपने-अपने गंतव्य पर सफलतापूर्वक चल रही हैं पिछले 10 सालों में 3000 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बिछाई गई जिससे पूरे देश में रेल लाइनों का नेटवर्क और भी बहुत मजबूत हो चुका है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब को भी और खासकर जालंधर को अगर देश के विकास की गति के साथ चलना है तो पंजाब और जालंधर में भाजपा का सांसद लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करने होंगे क्योंकि केंद्र सरकार ने जो भी फंड पंजाब के विकास के लिए दिए वह पिछली कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की सरकारों ने भ्रष्टाचार में उड़ा दिए और और इसके लिए अब हम सब का फर्ज बनता है कि हम 1 जून को भाजपा के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू पक्ष में वोट कर जालंधर के विकास की गति को देश के विकास की गति के साथ मिलाये अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब सहित जालंधर की जनता अब भाजपा शासित विकसित राज्यों की तरह जालंधर में पंजाब का विकास चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को पंजाब की भविष्य की सट्टा सामने का बना बना लिया है और इसकी शुरुआत सुशील कुमार रिंकू को विजय बनाकर लोकसभा में भेज कर करेंगे जिसका इस विशाल जनसभा में मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर और जय घोष के नारों के साथ समर्थन किया। इस अवसर पर अमरजीत सिंह अमरी, अनिल सच्चर ,सनी शर्मा, मनीष विज, अमित भाटिया,सतीश मल्होत्रा, डॉ कुलबीर बनियाल, राजकुमार राणा, श्याम ठाकुर, तेजपाल, रवि ,बालकिशन, सतपाल शर्मा ,विकास शर्मा,आशुतोश शर्मा,राम प्रकाश, तारा सिंह, मदनलाल ,मंजू जायसवाल, किरण जयसवाल, वीणा डोगरा, रितु शर्मा, अनु शर्मा ,ऋषभ शर्मा, मोहित,आदि सैकड़ो हिमाचल परिवार संघ के पदाधिकारी एवं परिवारों ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786