जालंधर : लोक सभा हलका- 04 जालंधर (अ.ज.) के लिए 1 जून को मतदान के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों और वी.वी. पेट्स की दूसरी रैंडमाईज़ेशन आज यहाँ लोक सभा मतदान के लिए जालंधर हलके लिए नियुक्त जनरल आब्जर्वर जे. मेघनाथ रैडी, ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल की निगरानी में पूरी की गई। इस मौके उम्मीदवार/ अलग- अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे जानकारी देते हुए ज़िला चुनाव अधिकारी ने बताया कि ज़िले में पोलिंग प्रक्रिया को निर्विघ्न और उचित ढंग से पूरा करने के लिए 1951 पोलिंग बूथ बनाए गए है, जिनके लिए कुल 4682 बैलट यूनिट, 2340 कंट्रोल यूनिट और 2533 वी.वी.पेट्स की बूथ अनुसार बाँट के लिए रैंडमाईज़ेशन की प्रक्रिया पूरी की गई है।उन्होंने बताया कि बैलट और कंट्रोल यूनिट 20- 20 प्रतिशत और वी.वी.पेट्स 30 प्रतिशत आरक्षित रखे गए है। उन्होंने यह भी बताया कि लोक सभा हलके लिए उम्मीदवारों की गिनती 15 से अधिक होने के कारण प्रत्येक पोलिंग बूथ पर दो बैलट यूनिट लगाए जाएंगे।ज़िला चुनाव अधिकारी ने कहा कि रैंडेमाईज़ेशन का उद्देश्य आज़ाद और निष्पक्ष मतदान को यकीनी बनाना है, जिसमें किस बूथ पर कौन सी मशीन जाएगी, पूरी तरह पारदर्शी प्रणाली के द्वारा तय किया जाता है।उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन लोक सभा मतदान निर्विघ्न, स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए पुख़्ता प्रबंध यकीनी बनाऐ जा रहे है।उपरांत रैंडमाईज़ेशन दौरान सॉफ्टवेयर के द्वारा जनरेट सूचियों उम्मीदवारों/ राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के इलावा चुनाव हलका अनुसार सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को भी स्पलाई की गई, जिनके अनुसार ई.वी.एमज़/ वी.वी.पेट्स तैयार की जाएंगी।इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर डा. अमित महाजन, डी.आई.ओ. रणजीत सिंह, ई.वी.एम. नोडल अधिकारी डा. दमनदीप सिंह, चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह और उम्मीदवार और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।