

जालंधर : चालान जारी करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए स्वपन शर्मा आई.पी.एस.,पुलिस कमिश्नर जालंधर के निर्देशन में कमिश्नरेट पुलिस ने ई-चालानिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है।यह नया कदम पूरे जालंधर शहर में लागू किया गया है और इसका नेतृत्व आदित्य आई.पी.एस., ए.डी.सी.पी.-2 जालंधर और आतिश भाटिया पी.पी.एस., ए.सी.पी. ट्रैफ़िक ने किया।प्रभावी बैरिकेडिंग के लिए शहर भर में पुलिस थाने की फोर्स के साथ 16 नाके लगाये गए।
34 चालान काटे गए और कतार-मुक्त अनुभव सुनिश्चित करने के लिए लगाए गए पी.ओ.एस मशीनों से उल्लंघनकर्ताओं द्वारा मौके पर ही भुगतान किया गया।चालान में मोटरसाइकिल पर ट्रिपल राइडिंग, मॉडिफाइड साइलेंसर और कोई दस्तावेज नहीं होने जैसे उल्लंघन शामिल हैं
You Might Be Interested In
- आम आदमी पार्टी की सरकार जब आई हैं तब से प्राप्टी कारोबार पूरी तरह से ठप्प हुआ
- रास्ता मुहल्ला में मनाये जाने विशाल श्री गणेश उत्सव का दिया गया गणमान्य लोगों को निमंत्रण पत्र : विकास तलवाड़
- लोकसभा चुनाव में कट सकती है बीबी कर्मजीत कौर की टिकट, चरणजीत सिंह चन्नी हो सकते हैं उम्मीदवार
- धर्म के मार्ग पर चलकर ऐसा पुण्य कमाना है जिससे हमारा जीवन सफल हो सके : विधायक हैनरी
- जालंधर सुरानुसी के इलाका निवासियों सुनने जोरदार धमाके
- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अभियान अधीन जागरूकता वैन हुई रवाना

