जालंधर : चालान जारी करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए स्वपन शर्मा आई.पी.एस.,पुलिस कमिश्नर जालंधर के निर्देशन में कमिश्नरेट पुलिस ने ई-चालानिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है।यह नया कदम पूरे जालंधर शहर में लागू किया गया है और इसका नेतृत्व आदित्य आई.पी.एस., ए.डी.सी.पी.-2 जालंधर और आतिश भाटिया पी.पी.एस., ए.सी.पी. ट्रैफ़िक ने किया।प्रभावी बैरिकेडिंग के लिए शहर भर में पुलिस थाने की फोर्स के साथ 16 नाके लगाये गए।34 चालान काटे गए और कतार-मुक्त अनुभव सुनिश्चित करने के लिए लगाए गए पी.ओ.एस मशीनों से उल्लंघनकर्ताओं द्वारा मौके पर ही भुगतान किया गया।चालान में मोटरसाइकिल पर ट्रिपल राइडिंग, मॉडिफाइड साइलेंसर और कोई दस्तावेज नहीं होने जैसे उल्लंघन शामिल हैं
You Might Be Interested In
- पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में संभावित टारगेट किलिंग को टाला; पाक-आधारित दहशतगर्द मॉड्यूल का एक सदस्य किया काबू
- कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में 25 स्थानों पर चलाया CASO ऑपरेशन
- देश में आज मनाया जा रहा विजयदशमी का पर्व, पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व नॉर्थ हल्का विधायक बावा हैनरी ने दी शुभकामनाएं
- वोटर सूची की प्रारंभिक प्रकाशन 9 को, तैयारियां हुई पूरी
- पूर्व विधायक राजिंदर बेरी की माता स्व. श्रीमति कौशल्या देवी की रस्म किरया के मौके पर सैंकड़ों लोगो ने श्रद्धांजलि की अर्पित
- कृषि मशीनो पर सब्सिडी के लिए आवेदन मांगें